खबर लहरिया चुनाव विशेष अयोध्या : बचे हुए काम को पहले पूरा करने की कोशिश करूंगा- नौशाद अंसारी

अयोध्या : बचे हुए काम को पहले पूरा करने की कोशिश करूंगा- नौशाद अंसारी

जिला अयोध्या, महात्मागांधी वार्ड न. 40, से बीएसपी चुनाव पार्षद पद के लिए प्रत्याशी नौशाद अंसारी दूसरी बार चुनाव में खड़े हुए हैं। पहले वह वार्ड नंबर -35 बाल गंगा तिलक से प्रत्याशी के लिए खड़े हुए थे और वहाँ पर उन्हें पार्षद पद के लिए चुना गया था। वह वहाँ से पार्षद के तौर पर काम कर रहें हैं।

Ayodhya District, Ward No. 40, Naushad Ansari fighting for the post of councilor from BSP, up nagar nikay chunav 2022

                              बीएसपी चुनाव पार्षद पद के लिए प्रत्याशी नौशाद अंसारी

ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : अयोध्या में इस चुनाव दिखे कई उभरते युवा उम्मीदवार, वहीं चुनाव की तारीख पर अब भी प्रश्न?

घर की स्थिति खराब होने के कारण वह 10वीं तक ही पढ़ाई कर सकें। उसके बाद उन्होंने अपना छोटा-सा बिज़नेस शुरू कर दिया, जिसको अब उनके भाई संभालते हैं। उन्होंने पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने का इसलिए सोचा क्योंकि वह अपने क्षेत्र का कल्यारण करना चाहते हैं और उन्होंने काफी हद तक अपने क्षेत्र का विकास भी किया है- ऐसा नौशाद अंसारी का कहना है।

Ayodhya District, Ward No. 40, Naushad Ansari fighting for the post of councilor from BSP, up nagar nikay chunav 2022

उन्होंने कहा कि अगर वह इस बार चुनाव जीत जाते हैं तो वह बाकी बचे हुए काम को पहले खत्म करेंगे। उसके बाद जो उनके नए प्लान हैं, वह उस पर काम करेंगे।

ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : आरक्षण सूची में अभी एक सप्ताह की और होगी देरी, 4.27 करोड़ मतदाता इस बारे डालेंगे वोट

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke