अयोध्या जिले के दो गांवो में एक ही दिन दो युवाओं के शव पेड़ से लटके हुए पाए गए। दोनों ही मामलों में घटना के बारे में कुछ भी साफ पता नहीं चल पाया है।
अयोध्या जिले के जाना बाज़ार के अंतर्गत आने वाले दो अलग गांवो में दो युवकों का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों ही घटना 6 मई की है। मामले को लेकर हैदरगंज थाना प्रभारी एसो मोहम्मद अरशद का कहना है कि पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
पहला मामला हैदरगंज थाने के ग्राम बासुपुर कोरो राघवपुर का है। 6 मई की सुबह को 17 वर्षीय युवक मंजीत का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि छिउल के पेड़ की जड़ें उसके गले को जकड़े हुई थीं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना से पहले मृतक गोसाई गांव में नौटंकी नाच देखने गया था। जब वह अगले दिन भी नहीं लौटा तो लोग उसकी खोजबीन में निकले। खोजबीन के दौरान ही सड़क किनारे उसका शव पेड़ से लटका हुआ दिखा।
ये भी पढ़ें – दहेज…. समाज में एक महिला व उसके परिवार की हत्या का रिवाज़ है !
गांव के व्यक्ति पर हत्या का शक
मामले को लेकर मृतक के भाई सुरजीत ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। फ़िलहाल पुलिस ने इस पर कुछ कहा नहीं है।
घटना की कोई शिकायत दर्ज़ नहीं
दूसरी घटना, हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसपुर (बेरूगंज) की है। मामले में, मृतक 30 वर्षीय विजय का शव गांव के बाहर बाग़ में पेड़ से लटका हुआ मिला। मामले को आत्महत्या की घटना भी बताया जा रहा है। बता दें, परिवार ने मामले को लेकर फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज़ कराई है।
मृतक के पिता ने खबर लहरिया को बताया कि,”हम किसके ऊपर रिपोर्ट दर्ज़ कराये। हमारा कोई दुश्मन नहीं था तो किसके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराये।”
यहां दोनों ही मामले कई स्तर पर अस्पष्ट नज़र आये। फिलहाल पुलिस की कार्यवही भी पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही की जायेगी।
रिपोर्ट – कुमकुम यादव
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’