अब राम जन्मभूमि ही नहीं दीप नारायण की दही जलेबी से फेमस हुई अयोध्या जिला अयोध्या के रहने वाले दीपनारायन मौया के यहाँ दही जलेबी बहुत प्रसिद्ध हैं. मौर्या जी अयोध्या के साथ बाहर भी अयोध्या का नाम रोशन कर रहे हैं | दिल्ली के फूड फेडरेशन में दही जलेबी का जलावा रहा . अयोध्या के रहने वाले हैं दीप नारायण जी कहना है मेरे दादा जी ने ये काम शुरू किया था |
फिर मेरे पिता जी ने किया अब मै कर रहा हू. सबसे दिल्ली के नेशनल स्टीट फूड स्टाल लगता है. हर साल जिसमे से हर साल पूरे देश के 110स्टाल लगता है और पुरस्कृत किये जाते हैं. उनहों ने बताया कि पाच साल पहले इंडिया टूडे का एक ग्रुप आयी थी अयोध्या फिर मेरे दुकान पर आकर दही जलेबी खाये और लेख निकाला, तो दिल्ली के पर्यटन विभाग से 2018 मे बुलावा आया|
तब से हर साल लगता है हमारा स्टाल दिल्ली के ईस प्रतियोगिता में लग चुका है. भारत सरकार को तरफ से बुलावा आता है और नेशनल फूड स्टीट आफ बेलडर करके एक संस्था को तरफ से बुलावा आता है। इसके अलावा गोवा से बुलावा आया था , अबकी विदेश से बुलाया आया है जाना है बीजा बनवा रहे हैं मुख्य अतिथि की तरफ सम्मानित किया जाता है दीप नारायण जी कहना कि हर रोज 700-800 कुल्हण दही जलेबी बिक जाते हैं. इसके अलावा समोसा, इमरती, रबड़ी भी बिकती है. एक कुलहर दही जलेबी की कीमत 20रूपये है|