जिला अयोध्या में प्रधानमंत्री के आने से पहले पूरी तरह से जिले को कर दिया गया शील। अयोध्या में अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरे अयोध्या को जहां दुल्हन की तरह से सजाया गया और लोग हर्ष उल्लासित होकर उनकी राह निहार रहे हैं ।कि कल राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि का पूजन करेंगे। वही उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने जनपद की सीमाओं सहित नगर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस का पहरा बिठा कर सील कर दिया इसे लेकर जनपद के लोगों को होने वाली परेशानियों के बारे में विभिन्न लोगों से बातचीत की।
बातचीत के दौरान जहां अधिवक्ताओं ने न्यायालय खुले होने की बात बताते हुए कहां यह औचित्य विहीन है कि जब बाद कारी ही न्यायालय नहीं पहुंचेगी तो न्यायालय खुले होने से क्या मतलब। तो वही किसानों ने अपनी उपज का वाजिब मूल्य न मिल पाना और मंडी तक उत्पादित फसल को न पहुंचा पाना और परेशान बीमार लोगों ने चिकित्सालय में न पहुंचा पाने की भी अपनी परेशानियों को बताया। लोगों से चर्चाओं के दौरान ए पता लगा कि लोग विभिन्न परेशानियों से जूझते रहे हैं लोगों का कहना है कि जिला सील होने पर तरह तरह की दिक्कतें आ रही है |
इमरजेंसी में कोई सेवा नहीं मिल रही है अगर किसी रिश्तेदार के यहां किसी की डेथ हो जाती है तो वहां लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं कचहरी खुले होने के बावजूद भी लोग नहीं जा पा रहे हैं जबकि अयोध्या के ही निवासी हैं कल 3 अगस्त से ही अयोध्या जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया अयोध्या जिला सील होने से किसानों के लिए बहुत बड़ी दिक्कतें हो रही है उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों का कहना है 5 दिन पहले से ही सब्जियों के रेट गिर गया और 15 दिन में हमारे ₹15000 का नुकसान हो गया अभी कल प्रधानमंत्री जी आएंगे और कल 3 तारीख से ही सील नहीं करना चाहिए था दूसरी तरफ कुछ लोगों को कहना है कि अयोध्या में प्रधानमंत्री जी के आने से हम बहुत खुश हैं और हम भी कल जाएंगे उनके दर्शन करने के लिए इन लोगों की मुरादे पूरी हो पायेगी