अयोध्या जिले के मया ब्लॉक अंतर्गत गांव परसरामपुर गौहनिया के दो निवासी, धर्मेंद्र यादव (उम्र 27) और त्रिभुवन यादव (उम्र 35), 30 अप्रैल 2025 की रात एक शादी से लौटते समय अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर का शिकार हो गए। घटना रात लगभग 11 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि त्रिभुवन यादव को गंभीर हालत में पीजीआई मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलने पर थाना अलीगंज की चौकी महुवारी की पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल वाहन और चालक की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है।
ये भी देखें –
अयोध्या: शादी की पहली रात नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध मौत का मामला
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’