खबर लहरिया Blog Ayodhya: स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, युवाओं को मिले टैबलेट और नियुक्ति पत्र 

Ayodhya: स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, युवाओं को मिले टैबलेट और नियुक्ति पत्र 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रविवार 18 अगस्त को रोजगार मेले में 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया। इस रोजगार मेले में लगभग 5574 युवाओं को रोजगार मिला। इसमें युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए टैबलेट भी दिए गए और इसमें 48 कंपनियों ने भाग लिया। 

                                                                                            फोटो सभार: सोशल मीडिया (यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोनाली चौरासिया को टैबलेट देते हुए की तस्वीर)

रिपोर्ट – कुमकुम यादव 

अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के डीएवी स्कूल ग्राउंड में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ रविवार 18 अगस्त को किया गया। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा में उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमान संभाले हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी से अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में भी उपचुनाव होना है जिसको लेकर इस समय मुख्यमंत्री का दौरा इस महीने में 3 बार हो चुका है। अयोध्या में कुमारगंज में मेले के दौरान योगी ने विपक्ष पर भी आरोप लगाया है कि विपक्ष अयोध्या को बदनाम कर रहा है । ऐसे तो यूपी में लोकसभा चुनाव में इस बार बाजी समाजवादी पार्टी ने मारी है लेकिन विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पीछे न रह जाए इसलिए वे अपने प्रयास कर रही है। इस तरह के रोजगार संबंधित आयोजन से शायद उनको जीत मिलने में आसानी मिल सकती है। 

रोजगार मेले में इन युवाओं को मिला रोजगार 

 – अनमोल कुमार, ज्ञानदीप व अरविंद का चयन स्किल डेस्क प्रा० लि० (टाटा मोटर्स) में

– अमृता वर्मा व आदित्य कुमार का चयन फ्लिपकार्ट में

– सोनाली चौरसिया व अंशु यादव का चयन क़ुएस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में

– अंतिमा वर्मा व दिव्यांशी पांडे का चयन चैंबर्स ऑफ़ इंडिया माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज में 

– स्वाति कुमार भोजवाल व अनूप का चयन मिंत्र कंपनी में हुआ है। 

रोजगार मेले में 48 कंपनियों ने लिया भाग 

मिल्कीपुर में रोजगार मेले में 48 कंपनियों ने भाग लिया था जिसमें प्रमुख क्षेत्र- विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी, आदि व प्रमुख कंपनियाँ- इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम, आदि कंपनियां मौजूद रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा टैबलेट पाकर छात्र हुए खुश

 अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने बीकापुर क्षेत्र के बाबा विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्राओं को टैबलेट दिया जिसे पाकर छात्र खुश हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कुमारगंज विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बाबा विश्वनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में अध्यनरत छात्र अमन कुमार मिश्रा एवं देवेश गुप्ता को अपने हाथों से टैबलेट वितरण किया। अमन ने बताया कि विशेष बात यह है कि “माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मात्र तीन टैबलेट वितरण क्रम में रहे, जहां दो टैबलेट के लिए बाबा विश्वनाथ कॉलेज आफ फार्मेसी के दो छात्रों को चुना गया, यह बहुत ही गौरव का विषय है।”

मुख्यमंत्री योगी के सोशल मीडिया X पर मिली जानकारी से पता चला कि जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला व युवा सम्मेलन के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 3,415 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए इसके साथ ही 14 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास, 2957.66 लाख रुपए की कुल 7 परियोजनाओं का लोकार्पण, 4819.02 लाख रुपए की 7 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस रोजगार सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को नौकरी व रोजगार मिले, उनका कौशल विकास हो तथा वे तकनीकी दृष्टि से सक्षम बन सकें, इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke