अयोध्या का मंदिर-मस्जिद मामला अब केवल देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो चुकी है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह विषय और अधिक सुर्खियों में आ गया है। लेकिन अयोध्या से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित घन्नीपुर गांव की स्थिति आज भी सवाल खड़े करती है। करीब 8 हजार की आबादी वाले इस गांव में लगभग 50 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय निवास करता है। जहां एक ओर राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है, वहीं मस्जिद निर्माण को लेकर अब तक एक ईंट भी नहीं रखी गई है। वर्षों से मुस्लिम समुदाय इसी उम्मीद में है कि मस्जिद का निर्माण होगा, लेकिन यह इंतजार कब खत्म होगा, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’