Ashes 2025-2026 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। एशेज सीरीज के पांच मैचों की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम कर ली। यह मैच आज 8 जनवरी 2026 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।

सिडनी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें एशेज क्रिकेट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (दाएं) को स्टीव वॉ से मैन ऑफ द मैच का पदक पहनाते हुए (फोटो साभार : एपी/मार्क बेकर)
एशेज सीरीज (The Ashes) क्या है?
Britannica न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार एशेज सीरीज क्रिकेट की दुनिया की सबसे पुरानी टेस्ट सीरीज है, जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है। यह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए इज़्ज़त की लड़ाई होती है। दोनों टीम यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि हमारी टीम बेहतर है। यह मुकाबला 140 साल से भी ज़्यादा समय से खेला जा रहा है। दोनों देशों की टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देती हैं।
एशेज सीरीज कब शुरू हुई?
इसकी शुरुआत साल 1882 में हुई थी। इसका पहला ऐतिहासिक मैच लंदन के द ओवल मैदान में खेला गया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, जो उस समय बहुत बड़ी और चौंकाने वाली घटना मानी गई।
एशेज नाम कैसे पड़ा?
इंग्लैंड की हार के बाद एक ब्रिटिश अखबार स्पोर्टिंग टाइम्स (The Sporting Times) में व्यंग्यात्मक शोक-संदेश छपा, जिसमें लिखा गया कि “इंग्लैंड का क्रिकेट मर गया है, उसकी राख (Ashes) को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा।” बाद में उसी “राख” को प्रतीकात्मक रूप से एक छोटी सी कलश (Urn) में रखा गया, जिसे आज एशेज ट्रॉफी कहा जाता है। आप नीचे दी गई वीडियो में भी इसे समझ सकते हैं।
View this post on Instagram
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया की जीत
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एशेज टेस्ट सीरीज में शुरुआत में इंग्लैंड ही मैच जीतती आई लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने भी कई सीरीज अपने नाम की।
Ashes 2025-2026 टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम
एशेज सीरीज 21 नवंबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई और 8 जनवरी 2026 को समाप्त हुई। पांचवें एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’



