खबर लहरिया Blog Astha Special Train: हरिद्वार-अयोध्या के बीच चलेगी ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’

Astha Special Train: हरिद्वार-अयोध्या के बीच चलेगी ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’

हरिद्वार से ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ पहले 25 जनवरी को चलने वाली थी लेकिन अधिक भीड़ होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।

Astha Special Train started, will run between Haridwar-Ayodhya

हरिद्वार से अयोध्या के बीच चलने वाली ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ को सोमवार 29 जनवरी से यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार से ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ पहले 25 जनवरी को चलने वाली थी लेकिन अधिक भीड़ होने की वजह से इसको रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन 30 जनवरी को आज सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंच चुकी है। अयोध्या से होने के बाद 31 जनवरी की शाम 5 बजे वह यात्रियों के लिए रवाना होगी।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने X पर लिखा, “हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली “आस्था स्पेशल ट्रेन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से 1504 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे। इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित पूरे प्रदेश के रामभक्तों को सुविधा मिलेगी।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke