इस समय चुनावी माहौल चल रहा है तो कुछ गाड़ियां चुनाव में चली गई हैं। कुछ लोगों ने डर के कारण चलाना बंद कर दिया है।
Assembly Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव हेतु 17 नवंबर को मतदान होने हैं। जहां चुनाव में जनता की परेशानियों को दूर करने की बात कही जा रही है, वही जनता चुनाव की वजह से बसों में हुई कमी की समस्या से परेशान है।
ये भी देखें – मायावती और अखिलेश यादव की जनसभा निवाड़ी-छतरपुर से | MP विधानसभा चुनाव 2023
नहीं मिल रही बसें
नरैनी से करतल रोड की तरफ जाने के लिए यात्री घंटो बस का इंतज़ार करते रहे। जब इधर-उधर इंतज़ार करते-करते एक घंटा बीत गया और तब भी बस नहीं आई तो मज़बूरी में उन्हें ऑटो का सहारा लेना पड़ा। उस ऑटो में दस सवारियां बैठी हुई थीं। एक यात्री के अनुसार, तीन ऑटो बदलने के बाद वह अजयगढ़ पहुंचे। यहां पहुँचने पर भी उन्हें पन्ना के लिए बस नहीं मिली जो अमूमन हर आधे घंटे में आ जाती है। समय बीता जा रहा था लेकिन कोई बस दिखाई नहीं दे रही थी और उनकी चिंता बढ़ रही थी कि रात होने पर वह कहां-कैसे जाएंगे।
चित्रकूट से आये 60 वर्षीय मोहम्मद रफीक बताते हैं, चित्रकूट से सीधे पन्ना के लिए अग्रोहा बस आती है। दोपहर 2 बजे उसका समय है लेकिन जब उन्होंने पता किया तो बस रद्द कर दी गई थी। अन्य कोई बस न होने की वजह से उन्होंने चित्रकूट से नरैनी के लिए ऑटो लिया। 5 बजे बांदा से चलने वाली रोडवेज बस भी उन्हें नहीं मिली। इसके बाद उन्हें दोबारा मज़बूरी में ऑटो ही लेना पड़ा।
ये भी देखें – पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ को दी कांग्रेस ने टिकट| Rajasthan Election 2023
डर में बंद की बसें
अजयगढ़ बस स्टैंड के एक बस ड्राइवर अपना नाम गुप्त रखते हुए बताते हैं, हर आधे घंटे में अजयगढ़ से पन्ना के लिए बस है। इस समय चुनावी माहौल चल रहा है तो कुछ गाड़ियां चुनाव में चली गई हैं। कुछ लोगों ने डर के कारण चलाना बंद कर दिया है। आरोप लगाते हुए कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि चुनावी माहौल में प्रशासन गाड़ियां चुनाव में लगा देती हैं। इसमें उन्हें कुछ नहीं मिलता।
आगे कहा, अच्छा है कि कुछ दिन के लिए बसे बंद रहे। हाँ, इससे सवारियों को ज़रूर से परेशानी होगी लेकिन उन्हें अपना भी देखना है।
पन्ना बस स्टैंड के सेक्रेटरी हरिश चन्द्र सुकोहा (ओनर) खबर लहरिया को बताते हुए कहते हैं, 200 सौ बसे हैं लोकल और बाहर से। उनको मिलाकर पन्ना से चित्रकूट के लिए लगभग 10 बसे हैं और अपने समय के हिसाब से 5 बजे बांदा रोडवेज से आती है लेकिन हां उसका कोई ठिकाना नहीं होता। हाँ, चुनाव में बसें लगा दी जाती है जब चुनाव करीब होता है।
यह समस्या हर बार की है। ऐसे में प्रशासन को इस दौरान पहले से थोड़ी अत्यधिक बसें चलाने का निर्देश दिया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’