जब बहुत ज़्यादा गर्मी होती है तो हाई टेंशन की तारें ज़मीन पर गिर जाती है। एक बार हाई टेंशन तार एक ही परिवार के तीन लोगों पर गिरने से उनकी मौत हो गई थी। लगभग 18 सालों से वे लोग यही मांग कर रहे हैं कि लाइन हटवाई जाए।
विधानसभा चुनाव 2023: ‘जब तक हाई टेंशन लाइन नहीं हटती, हम वोट नहीं देंगे’- छतरपुर जिले के वार्ड नंबर-15 में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर यह आवाज़ उठा रहे हैं। उनकी मांग है कि पहले हाई टेंशन लाइन हटाई जाए वरना वह इस विधानसभा चुनाव में बहिष्कार होगा।
बता दें, हाईटेंशन लाइन के तार हमेशा जमीन से 100-150 फीट की ऊंचाई से जाते हैं क्योंकि, हाईटेंशन लाइन के संपर्क में अगर गलती से भी कोई आ जाता है, तो उसका बचना मुश्किल होता है। हाईटेंशन लाइन में कम से कम 25000 वोल्ट से करंट चलता है और इसके संपर्क में अगर कोई आ जाए तो वो बुरे तरीके से झुलस सकता है।
इस बस्ती के लोग सालों से डर में जी रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
हाई टेंशन लाइन से कई लोगों की हो चुकी है मौत
हाई टेंशन लाइन होने की वजह से हो रही दिक्कतों को लेकर खबर लहरिया ने यहां के वार्डवासियों से बात की। अल्लू खान नाम के व्यक्ति ने कहा, उनके घर के ऊपर से 11 हजार केवी की लाइन गई हुई है। उन्होंने उसे हटवाने की मांग की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वह इस समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक आलोचक चतुर्वेदी के पास भी गए। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि चुनाव से पहले हाई टेंशन लाइन हटवा दी जायेगी लेकिन वह हुआ नहीं।
आगे कहा, हाई टेंशन लाइन की वजह से उनके बेटे को करंट लग गया था और वह छः महीने अस्पताल में भर्ती था। सब ने कई बार शिकायत की लेकिन वह सिर्फ आश्वासन देते रहे की हो जाएगा।
शाहजहां बेगम ने बताया, हाई टेंशन लाइन की वजह से काफी दिक्कत होती है। एक बार वह टूट कर भी गिर गई थी जिससे कई लोग घायल हो गए थे। अपनी बात को जोड़ते हुए कहा, मुख्यमंत्री कहते 181 पर शिकायत करो पर उससे भी कुछ हल नहीं होता।
शेख मुन्ना का कहना था, जब बहुत ज़्यादा गर्मी होती है तो हाई टेंशन की तारें ज़मीन पर गिर जाती है। एक बार हाई टेंशन तार एक ही परिवार के तीन लोगों पर गिरने से उनकी मौत हो गई थी। लगभग 18 सालों से वे लोग यही मांग कर रहे हैं कि लाइन हटवाई जाए।
आगे कहा, अभी तक कुछ लोगों की ही मौत हुई है। अगर लाइन नहीं हटी तो पूरी मुस्लिम बस्ती खाली हो जाएगी।
ये भी देखें – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: ‘सत्ता हाथ में जनता भाड़ में’
सरकार बनेगी तो लाइन भी हट जाएगी
खबर लहरिया ने इस समस्या को लेकर छतरपुर जिले के विधायक आलोक चतुर्वेदी भजन भैया से बात की। उनका कहना था, ‘हां ये लोग काफी बार आये थे कि हाई टेंशन लाइन हटवाओ और मैनें इसका प्रस्ताव भी दिया था लेकिन बजट न होने के कारण प्रस्ताव वहां से वापस आ गया था।’
आगे कहा, पहले ये लाइन थी, उसके बाद यह बस्ती बसी। अगर लोग एकत्रित होकर पैसा जमा करेंगे तो लाइन हटवा दी जायेगी। फिर कहा, अगर एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाये तो हम वादा करते हैं कि जीतने के तुरंत बाद ही सबसे पहले यही काम करेंगे।
वैसे तो यह सारे काम करना, करवाना या कैसे करना है यह सब प्रशासन और सरकार की ज़िम्मेदारी है। वहीं यहां विधायक ही लोगों को पैसे जमा करके काम करवाने की बात कर रहे हैं जोकि उनका कार्य है। और काम भी तब जब चुनाव में जीत मिलेगी। अगर जीत नहीं मिली तो फिर? लोगों ने यह बात साफ़ कर दी है कि जब तक लाइन नहीं हटेगी, वह वोट नहीं देंगे।
इस खबर की रिपोर्टिंग अलीमा द्वारा की गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’