विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भारी मत से जीत दर्ज़ की। वहीं कांग्रेस को सिर्फ तेलंगना में जीत मिली।
विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी नतीजे आ चुके हैं व मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल कर अपना दबदबा जमा लिया है। वहीं कांग्रेस सिर्फ तेलंगना में जीत हासिल कर पाई। यह जीत एग्जिट पोल से एकदम विपरीत आये हैं।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में चुनाव अधिकारी से अपना विजयी प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan receives his winning certificates from the Election Officer, in Bhopal.#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/LKfDoclduy
— ANI (@ANI) December 3, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “इन चुनाव परिणामों की गूंज सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई देगी।”
इन चुनाव परिणामों की गूंज सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई देगी। pic.twitter.com/OsDsOjyWu9
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
एमपी में बीजेपी की जीत के बाद शिवराज सिंह चौहन X प्लेटफार्म पर लिखते हैं, “इस अभूतपूर्व स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद के लिए मेरे पूरे परिवार मध्यप्रदेश की जनता का हृदय से आभार! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की जनहितकारी नीतियों और विकास कार्यों के लिए जनता ने अप्रतिम विजय का यह आशीर्वाद दिया है। लाड़ली बहनों का प्रेम मिला, मेरे भांजे-भांजियों, युवाओं का जोश हमारे साथ था। किसानों, गरीबों और प्रदेश के हर वर्ग ने खुशहाल मध्यप्रदेश के लिए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में हिस्सा लिया। डबल इंजन की सरकार मध्यप्रदेश को विकास के इस पथ पर अग्रसर रखेगी, आपने जो विश्वास हम पर जताया है; हम उसे टूटने नहीं देंगे।”
इस अभूतपूर्व स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद के लिए मेरे पूरे परिवार मध्यप्रदेश की जनता का हृदय से आभार!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा की जनहितकारी नीतियों और विकास कार्यों के लिए जनता ने अप्रतिम विजय का यह आशीर्वाद दिया है।
लाड़ली बहनों का प्रेम…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023
न्यूज़्लॉन्ड्री की रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा था। इसी अनुमानों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी वाली बीजेपी सरकार ने 90 सीटों में से 54 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम
2014 में तेलंगाना के गठन के बाद पहली बार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार नहीं बनेगी। इस चुनाव में बीआरएस को कांग्रेस के सामने अपनी हार माननी पड़ी। 119 सीटों में से कांग्रेस को 64 सीटें प्राप्त हुई। वहीं बीआरएस को केवल 39 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा को 8, एआईएमआईएम को 7 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली। तेलंगना में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद, वर्तमान सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और कहा, “मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं और हम अब विपक्ष में हैं। हमें हमारी हार के कारण पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। मैं भाजपा को बधाई देना चाहता हूं।”
#WATCH | On Congress’s defeat in Chhattisgarh Assembly elections, outgoing CM Bhupesh Baghel says “I have tendered my resignation to the Governor. I accept the people’s mandate and we are now in the opposition. We need to introspect the reason for our loss. I want to congratulate… pic.twitter.com/sqelmSu282
— ANI (@ANI) December 3, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम
राजस्थान में कांग्रेस की 25 साल पुरानी सत्ता को हिलाते हुए भाजपा ने कांग्रेस को बुरी तरह से हराया। भाजपा ने 115 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की और कांग्रेस ने 69 सीटें जीतीं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’