आसाम में बाढ़ का कहर, मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है !
बुधवार को भी आसाम के 29 जिलों में बाढ़ का कहर जारी रहा। बाढ़ से 57 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। सरकारी सुत्रों ने 27 लोगों की मृत्यु की पुष्टी की है।
आसाम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी (ASDMA) ने बाढ़ के चलते काजीरंगा नेशनल पार्क में एक गैंडे की मौत की पुष्टि की है। अथोरिटी ने गोहाटी समेत राज्य के सभी हिस्सों में ब्रम्हपुत्र और उसकी अन्य सहायक नदियों के उफान पर होने के कारण राज्य में हालात ख़राब होने की जानकारी दी है।
सुत्रों ने बताया कि बाढ़ का पानी हैलाकांदी राज्य में कम हो रहा है परन्तु 57.51 लाख लोग अब भी इससे प्रभावित हैं।
मौरीगांव में चार लोगों की और सोनितपुर एवं उदलगुड़ी जिलों से दो-दो तथा कामरूप और नगांव जिले से एक-एक के बाद अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रशासन ने 1.50 लाख लोगों को 427 रिलीफ कैंप और 392 रिलीफ डिस्ट्रीब्युशन सैंटर में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।
धुबरी जिला जेल में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण 409 कैदियों को धुबरी गर्ल्स कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। असिस्टेंट जेलर सी के हलोई ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर अनंता लाल ज्ञानी के आदेश से कॉलेज को अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया गया है।
प्रशासन ने बताया कि धुबरी के अधिकतर हिस्सों में कमर तक पानी भर गया है और यहां सिर्फ नाव ही आवाजाही का साधन है।
काजीरंगा, मानस नेशनल पार्क और पोबितारा वाईल्ड लाईफ सेंचुरी के अधिकतर हिस्से बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। हिरन, भैंसें आदि अन्य पशु करबी एंग्लोंग हिल्स के उपरी हिस्सों की ओर जाने बचाने के लिए चले गए हैं।
ब्रह्मपुत्र नदी जोराहट, तेजपुर, गोहाटी, गोलापाड़ा धुबरी, दिहिंग नदी खोवांग, डिब्रूगढ़, सुबनसिरी नदी लखीमपुर में बदातीघाट, धनसिरी नदी गोलाघाट जिले के नुमालिंगड़, भराली नदी सोनितपुर, कोपली नदी कामपुर और नगांव जिले के धरमतुल में नदियां ख़तरे के निशान से उपर बह रही हैं।
बुलेटिन ने जानकारी दी है कि सड़कों, पुलों तथा अन्य इमारतों एवं राजमार्गों पर बाढ़ का कहर जारी है। नदियां तटबंध तोड़ कर हर ओर बढ़ रही हैं।
गोहाटी में नदी में लगातार बढ़ते पानी के कारण रिवर फ्रंट तथा अन्य वॉटर पार्क बंद कर दिए गए हैं।
नेशनल डिजास्टर रिसपोंस फोर्स (NDRF) और स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (SDRF) दिनरात बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं। उन्होंने 427 नावों की सहायता से 14,580 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
नोर्थइस्ट रेलवे ने अभ्यपुरी और जोगीखोपा के ग्रामीण क्षेत्रों में रेलसेवा को बाढ़ग्रस्त इलाकों से आ रहे लोगों की मदद के लिए धीमा कर दिया है।
बुधवार को एन एफ रेलवे चीफ, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गोलापाडा, जोगीखोपा आदि जगहों से लगातार लोग अपने ज़रूरी सामान और पशुओं को ला रहे हैं और वे रेलवे स्टेशन पर ही आसरा ले रहे हैं इसके चलते रेलवे ने इन क्षेत्रों में अपनी गति को कम कर दिया है।
सड़क मार्ग ख़राब होने के कारण गोहाटी आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने अत्यधिक इस्तेमाल होने वाले रेलमार्गों पर रेलगाड़ी में अन्य डिब्बे जोडे हैं जिससे उपरी और निचले आसाम में लोगों को आवाजाही में आसानी रहे।