खबर लहरिया Hindi Asia Cup Final 2025: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता नौवां एशिया कप का खिताब

Asia Cup Final 2025: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता नौवां एशिया कप का खिताब

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही यह टीम इंडिया का नौवां एशिया कप है। यह मैच कल रविवार 28 सितम्बर 2025 को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से लगातार तीन बार भारत ने मैच जीता।

Asia Cup Final 2025

एशिया कप 2025 की विजेता टीम भारत की तस्वीर (फोटो साभार : बीसीसीआई)

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह नज़र आता है। इस मैच का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हालाँकि इस बार भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी अटकलें और बॉयकॉट को लेकर प्रदर्शन की ख़बरें सामने आई। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम पर भी इसका साफ़ असर दिखाई दिया। शुरुआत में जब पहला मैच भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ और भारत ने जीत हासिल की, तो भारतीय टीम की तरफ से पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने को लेकर पाकिस्तान नाराज हुआ।

फाइनल में भारत ने एशिया कप 2025 का ख़िताब तो जीता, लेकिन एशिया कप की ट्रॉफी को भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया।

भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 2 बार पहले ही हो चुका था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।

एशिया कप 2025 : पाकिस्तान ने की अच्छी शुरुआत

एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से साहिबज़ादा फ़रहान ने 57 और फ़ख़र ज़मान ने 46 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के लिए अच्छी शुरुआत की थी। पाकिस्तान का स्कोर 44 गेंदें शेष रहते 1 विकेट पर 107 रन था।

पाकिस्तान ने 33 रन पर 9 विकेट गवाएं

भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह 25 रन देकर 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने भी 30 रन देकर 2 विकेट लिए और अक्षर पटेल 26 रन देकर 2 विकेट लिए। पाकिस्तान ने सिर्फ 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।

भारत की शुरुआत खराब

पाकिस्तान ने भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य देखकर लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य पूरा करना आसान बात होगी, लेकिन पाकिस्तान गेंदबाजों ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा जिनका प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा। उन्होंने भारत को अब तक जीत दिलाने में एहम भूमिका भी निभाई थी लेकिन फाइनल में मात्र 5 रन पर ऑउट हो गए। वहीं शुभम गिल ने 12 और सूर्यकुमार यादव ने 1 एक ही बनाया और इस तरह से भारतीय टीम ने 20 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए। इस तरह विकेट गिरते देख भारतीयों की साँस अटक गई थी। भारत की जीत की उम्मीद फिकी पड़ने लग गई थी। 15वें ओवर में खेल ने दिशा बदली तिलक वर्मा ने संजू सैमसन 24 के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।

तिलक वर्मा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने फाइनल मैच जीत लिया। तिलक ने 53 गेंदों में 69 रन बनाए।

रिंकू सिंह ने चौके से खत्म किया मैच

पहले मैचों में भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या खेल रहे थे लेकिन इस बार चोट के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया। भारत की तरफ से रिंकू सिंह को इस टूर्नामनेट में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन फाइनल में उन्हें यह मौका मिल ही गया। पूरे टूर्नामेंट में रिंकू सिंह को केवल एक गेंद खेलने को मिली उसमे उन्होंने चौका लगाकर भारत को जीत दिलायी। भारत ने यह मैच 2 गेंदें शेष रहते ही जीत लिया।

भारत ने जीता नौवां एशिया कप का खिताब

भारत ने एशिया कप अब तक 9 बार जीता है। आप नीचे दिए फोटो में देख सकते हैं 1984,1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 और अब 2025 में जीता है।

फोटो साभार: लाइव मिंट

 

अब तक एशिया कप जीतने वाली टीम

 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *