भारत ने दुबई में क्रिकेट एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से जीत हासिल की। यह मैच कल बुधवार 10 सितम्बर 2025 को दुबई के स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने यह मैच सिर्फ 27 गेंदों यानी 4.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर शानदार दर्ज की। यूएई की टीम को 13.1 ओवर में महज 57 रन पर सभी खिलाड़ियों को ऑल आउट कर दिया। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जिसमें भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अब तक का सबसे छोटा स्कोर किसी टीम ने रखा हो।
भारत ने UAE को 57 रनों पर किया ऑलऑउट
क्रिकेट एशिया कप 2025 शानदार जीत के साथ भारत ने दो अंक हासिल किए और 10+ के दमदार नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर यानी टॉप पर पहुंच गया है। भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ शुरुआत गेंदबाजी से की। यूएई की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की गेंदबाजी के आगे यूएई की विकेट गिरते चले गए। शुरुआत में यूएई के खिलाड़ी आलिशान और मोहम्मद वसीम ने तीन ओवर में 25 रन बनाए थे। इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा समय तक चलने नहीं दिया और चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आलिशान को ऑउट कर दिया। आलिशान 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने ही यूएई टीम से सबसे अधिक रन बनाए हैं।
आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने किस तरह से, किस ओवर में और कितने रनों पर विकेट लिए हैं।
यूएई की टीम सही से 100 रन भी नहीं बना पाई और 57 रन पर आउट हो गई। इसके अलावा जसप्रित बुमरा और वरुण चक्रवर्ती ने एक एक विकेट लिए।
कुलदीप यादव 4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
क्रिकेट एशिया कप का पहला मैच भारत को जीतने में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2.1 ओवर में यानी 13 गेंदों में सात रन देकर चार विकेट लिए।
भारत को जीतने के लिए शिवम दुबे ने भी दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
अगला मैच कब और किस टीम के बीच खेला जायेगा उसके लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Asia Cup 2025: पुरुष एशिया कप क्रिकेट मैच 9 सितम्बर से शुरू, पूरा शेड्यूल जानें
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की दमदार पारी
भारत के सामने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सिर्फ 58 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम से जब शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ओपनिंग की, तो अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर छक्का मारा। ऐसा करने वाले वो भारत के केवल चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी की पहली गेंद पर छक्का मारा हो। चौथे ओवर में अभिषेक 16 गेंदों में 30 रन बनाकर कैच आउट हुए। हालांकि, तब तक भारतीय टीम जीत से एक कदम दूर थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आए और आते ही उन्होंने भी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने चौका लगाकर भारत की जीत तय की।
एशिया कप 2025 : भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ
एशिया कप 2025 में भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ 14 सितम्बर 2025 को होगा। यह मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई / (UAE) में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस जीत से भारतीयों में और उम्मीद और उत्साह है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इसी तरह की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से देखने को मिलेगी।
एशिया कप 2025 मैच लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें?
एशिया कप 2025 के सभी मैच का लाइव यानी सीधा प्रसारण देखने के लिए सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’