खबर लहरिया Hindi Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बॉयकॉट, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बॉयकॉट, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कल रविवार 14 सितम्बर को खेला गया। वहीं दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान के इस मैच को लेकर बॉयकॉट और विरोध की खबरें सामने आई। इसका असर जीत के बाद भी दिखा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया और सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए।

भारतीय टीम की तस्वीर (फोटो साभार : सोशल मीडिया X)

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जहां लोगों में उत्सुकता थी। लोग पहले ही से मैच की टिकट बुकिंग कर लेते वही आज भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। कुछ लोग इस मैच को न दिखाने की मांग कर रहे थे वहीं कुछ लोग इस मैच को न कराने की मांग कर रहे थे। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मैच को लेकर मंजूरी दी।

भारत-पाकिस्तान बहिष्कार को लेकर बीसीसीआई का जवाब

लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि “भारत के पास एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेलने के अलावा कोई विकल्प क्यों नहीं है। हमने एशिया कप में भाग लेने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह एक बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता है। यह ओलंपिक, किसी भी फीफा टूर्नामेंट, एएफसी टूर्नामेंट या अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट जैसा ही है।”

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने जीता मैच

भारत-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद मैदान में पाकिस्तान की टीम उतरते ही लड़खड़ाती हुई नज़र आई। पहले ही ओवर की पहली गेंद में पाकिस्तान ने अपना एक विकेट खो दिया। धीरे-धीरे 65 रन पर 6 विकेट खो दिए। मैच को देखते हुए ऐसा लग रहा था पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी लेकिन उन्होंने 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए। इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच कुलदीप यादव को मिला।

भारतीय टीम ने शुरुआत ही चौके और छक्के से की। भारत ने जीत में ज्यादा समय नहीं लगाया और 3 विकेट खोकर 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।

भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव (फोटो साभार: सोशल मीडिया X बीसीसीआई)

भारत और पाकिस्तान मैच बहिष्कार को लेकर भारतीय टीम की प्रतिक्रिया

भारत की जीत के बाद मीडिया में यह खबर सामने आई कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बातचीत और यहां तक की हाथ भी नहीं मिलाया। लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने आज सोमवार 15 सितम्बर को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के समक्ष आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई।

पाकिस्तान खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया 

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हमें निराशा है कि हमारे विपक्षी ने ऐसा नहीं किया। हम हाथ मिलाने गए थे, लेकिन वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे। मैच का इस तरह खत्म होना निराशाजनक था और हम अपने खेलने के तरीके से निराश थे। निश्चित रूप से, हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे।”

हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया कि पाकिस्तान प्रबंधन ने औपचारिक रूप से भारतीय टीम के कार्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है।

भारत-पाकिस्तान मैच बहिष्कार

देश में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बहिष्कार के पीछे अप्रैल में पहलगाम आंतकी हमला है जिसमें कई लोग मरे गए। पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानें आप इस पर लिंक कर सकते हो।

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानें

पहलगाम आंतकी हमले मारे गए पर्यटकों और ऑपेरशन सिन्दूर में शहीद हुए जवानों को लेकर शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ने सरकार और बीसीसीआई को कहा “यह साफ़ है कि उन्हें पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों की कोई परवाह नहीं है। पाकिस्तान इस मैच से होने वाले राजस्व का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करेगा। सभी को इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए।

एशिया कप 2025 में एक तरफ कल भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में चल रहा था वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में My Square में बॉयकॉट को लेकर लोग विरोध कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप लोगों के हाथों में बॉयकॉट के पर्चे देख सकते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया, जबकि आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने दिल्ली में प्रदर्शन किया।

भारत-पाकिस्तान के मैच में स्टेडियम की सीट खाली

एशिया कप 2025 के मैच भारत पाकिस्तान मैच बहिष्कार का असर दुबई के स्टेडियम में भी दिखाई दिया। स्टेडियम की अधिकतर सीट खाली दिखाई दी। पहले भी कई बार देखा गया है कि जब भी इतिहास में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ है तो टिकट मिनटों में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

भारत और पाकिस्तान का मैच भले भारत ने जीत लिया हो लेकिन इस मैच को लेकर अब भी लोगों को कई सवाल है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke