खबर लहरिया Blog Asia Cup 2023: श्रीलंका को हरा भारत पहुंचा फाइनल में, फाइनल में कौन होगा भारत के विपरीत?

Asia Cup 2023: श्रीलंका को हरा भारत पहुंचा फाइनल में, फाइनल में कौन होगा भारत के विपरीत?

एशिया कप का आखिरी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Asia Cup 2023: India reaches final after defeating Sri Lanka

                                                                                            एशिया कप में शामिल टीमों की संयुक्त फोटो ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

#AsiaCup2023: भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में क्वालिफाई कर चुका है। लगातार तीन दिनों तक मैच खेलने के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए पहले पाकिस्तान को बहुत बड़े रनों के अंतराल से हराया और फिर उसके बाद श्रीलंका के साथ हुए कांटेदार मैच में उन्हें हराते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

मंगलवार को श्रीलंका से हुए मुकाबले में भारत ने छोटा टारगेट बनाने के बावजूद भी विपक्षी को 41 रनों से हराया। वहीं पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतराल से हराया। बता दें, पाकिस्तान के बाद श्रीलंका पर जीत के बाद अब भारत 15 सितंबर को सुपर फोर राउंड का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

भारत की जीत ने बांग्लादेश के एशिया कप के सफर को अब बंद कर दिया है। 15 सितंबर को भारत द्वारा खेले जाने वाला मैच सिर्फ एक औपचारिकता है।

एशिया कप का आखिरी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

बता दें, भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा सात बार (वनडे-टी20) एशिया कप जीता है। वहीं, श्रीलंका ने छः बार (वनडे-टी20) और पाकिस्तान ने दो बार यह खिताब जीता है।

14 सितंबर को होगा ‘नॉकआउट मैच’

पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका को हराने के बाद भारत सुपर-फोर स्टेज में चार अंको के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ श्रीलंका और पाकिस्तान का नंबर आता है। दोनों मैच हारने वाली बांग्लादेशी टीम सबसे नीचे है। चारों टीमों को अभी भी एक-एक मैच और खेलने हैं। ऐसे में 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच नॉकआउट की तरह होगा, जो टीम जीतेगी वह भारत के साथ फाइनल खेलेगी। बांग्लादेश अगर 15 सितंबर को अपने आखिरी मैच में भारत को हरा भी देता है तो भी उसके दो ही पॉइंट होंगे, जिसका टूर्नामेंट में कुछ बदलाव नहीं होगा।

श्रीलंका-भारत के मैच में गेंदबाज़ों का कमाल

श्रीलंका और भारत के बीच हुए मैच की बात की जाए तो दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों की तरफ से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को दो तो वहीं मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली। श्रीलंका के लिए 20 वर्षीय दुनिथ वेलालागे पूरे मैच के दौरान खतरनाक दिखे। मैन ऑफ द मैच बने वेलालागे ने पांच विकेट लेने के साथ-साथ 42 रनों की दमदार पारी खेली।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke