उतर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि सड़के गड्डे मुक्त होना चाहिए हलाकि तेज रफ्तार से काम भी किया गया था लेकिन अभी भी कई जगह देखने को मिल रहा है की कही सीसी रोड नहीं डला है, तो कहीं जल भराव होने से निकासी के लिए कोई सुराग नहीं है, ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई चित्रकूट जिला के ब्लॉक मऊ गाँव बरगढ़ के अशोक चौराहा की जहां पर एक सड़क नहीं तीन-तीन सड़क खराब नजर आ रही है और लगभग 5 सालों से इसी तरह बरिश के समय सड़को में गढ्ढे होने के कारण घुटनो से सेमरा,गोइया और गाहुर जैसी कई सड़को में जलभराव होता है और यहाँ से निकलते समय लोगों को बडी़ कठनाइयों का हमना करना पड़ता है| |
ग्रामीणों का कहना है
इस सड़क से हम लोग काफी परेशान हो जाते है क्यूंकि सड़क पर निकलने का रास्ता जलभराव के कारण नजर नहीं आता है| छोटे बच्चे तो दूर बडे लोग भी नहीं निकल पाते है क्यूंकि अभी बरसात का समय चल रहा है जल भराव है| इस सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से कई बार लोग मांग कर चुके हैं कि यहां नाली बनाई जाए पानी निकलने के लिए तो यह समस्या दूर हो जाएगी,लेकिन अभी तक यहां कुछ भी नहीं हुआ है|
जैसे सेमरा रोड में उप केंद्र है डिलीवरी करवाने के लिए महिलाओं को ले जाते हैं इतनी दिक्कत होती है कि गाड़ी पलटने की कगार में हो जाती हैं सिर्फ पानी भरा होने के कारण से तुरंत सड़क खराब हो जाती है अभी बरसात का समय चल रहा है पानी की निकासी नहीं हो रही है|डिलीवरी महिलाओं को अचानक से यदि तबियत बिगड़ जाए तो कोई देखने वाला नहीं है क्यूंकि समय से अस्पताल नहीं जा पाते है सड़क के कारण |
मेन मार्केट के लिए भी यह रास्ता जाता है
पाठक क्षेत्र बरगढ़ में मार्केट के लिए यही रास्ता है सभी गाँव के लोग यहीं से बाजार करने जाते हैं जो लोग पैदल निकलते हैं उनको चार पहिया वाहन के निकलते समय कीचड़ के छीटे भी आ जाते है लोगों के कपड़ा खराब हो जाते हैं|
इस मामले में प्रधान शकून देवी का लड़के प्रकाश चन्द्र केशरवानी का कहना है
मैने भी पी.डब्लू.डी विभाग को सूचना दिया था उनका यही कहना था की जगह न होने से नाला तो नहीं बन पायेगा लेकिन पानी की निकासी का कुछ उपाय किया जायेगा|