खबर लहरिया Blog अरविन्द केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका ख़ारिज

अरविन्द केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका ख़ारिज

नई सरकार बनने तक सीएम अरविन्द केजरीवाल की कानूनी टीम ने जुलाई तक की जमानत की मांग की थी।

Arvind Kejriwal's plea to extend interim bail rejected

                                            दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर ( फोटो – सोशल मीडिया )

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार 5 जून को दोपहर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने वाली मांग को ख़ारिज कर दिया। यह याचिका सीएम केजरीवाल के स्वास्थ के सम्बन्ध को लेकर थी। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी गई है।

आप पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब नीति घोटाले मामले में 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था। लोकसभा चुनाव की वजह से उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थीऔर 2 जून को आत्मसमपर्ण के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें – Liquor Policy Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी हिरासत 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने कहा कि तारीख को बढ़ाने की याचिका पर बाद में सुनवाई की जाएगी। अदालत ने अधिकारियों को सीएम केजरीवाल की चिकित्सा जांच कराने का भी निर्देश दिया है।

नई सरकार बनने तक केजरीवाल के क़ानूनी टीम ने जुलाई तक की जमानत की मांग की थी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke