खबर लहरिया Blog नए नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो छापने को लेकर केजरीवाल ने की पीएम मोदी से अपील, “आर्थिक समृद्धि” का दिया हवाला

नए नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो छापने को लेकर केजरीवाल ने की पीएम मोदी से अपील, “आर्थिक समृद्धि” का दिया हवाला

मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि हमारी मुद्रा पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें हों। अगर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर हमारी करेंसी पर है तो हमारा देश समृद्ध होगा। मैं इस पर एक या दो दिन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा।

                                                                                                                 दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (फोटो साभार – PTI)

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार, 26 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से देश की “आर्थिक समृद्धि” के लिए नए नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की छवियों को मुद्रित करने की अपील की। केजरीवाल द्वारा दिए इस बयान के बाद उन्हें अपने विपक्षों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा द्वारा कहा गया कि आम आदमी पार्टी द्वारा “अपने हिंदू विरोधी चेहरे को छिपाने” की कोशिश कर रही है।

सीएम केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस, आरजेडी आदि अन्य राजनीतिक दलों ने भी आलोचना की। यह कहते हुए सुना गया कि केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से पहले हिंदुत्व का दाव खेला है।

ये भी देखें – पटाखों पर बैन के बावजूद राजधानी दिल्ली में “बहुत खराब” दर्ज़ हुआ AQI, जानें अन्य शहरों का हाल

नोट पर देवी-देवताओं की फोटो हेतु लिखेंगे पीएम को पत्र – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दीवाली की रात पूजा करते समय उनके मन में यह विचार आया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कई लोगों से बातचीत हुई है और इस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी का ज़िक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोशिशें तब कामयाब होती हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद साथ हो। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने और हर भारतवाशी अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। हमें बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं, अस्पताल बनाने हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। लेकिन कोशिश तभी कामयाब होगी जब हमारे ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है। कई बार देखते हैं कि कोशिश का परिणाम नहीं आ रहा है तब लगता है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आने लगते हैं।”

मैं पीएम (मोदी) से अपील करता हूं कि हमारी मुद्रा (नोट्स) पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें हों। अगर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर हमारी करेंसी (नोट्स) पर है तो हमारा देश समृद्ध होगा। मैं इस पर एक या दो दिन में (प्रधानमंत्री को) पत्र लिखूंगा।”

 

देवी-देवताओं की तस्वीर छापने को लेकर दिया इंडोनेशिया का उदाहरण

नए नोटों पर भगवान गणेश- लक्ष्मी की फोटो छापने को लेकर केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया। कहा, ”हम यह नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाए, लेकिन जितने नए नोट छपते हैं, उन पर यह शुरुआत की जा सकती है। धीरे-धीरे सर्कुलेशन में नए नोट आ जाएगा। इंडोनेशिया मुस्लिम देश है। वहां 85 फीसदी मुस्लिम हैं, 2 फीसदी से कम हिंदू हैं। फिर भी उन्होंने अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छापी है। यह बहुत अहम कदम है, जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। मैं 130 करोड़ लोगों की तरफ से पीएम से अपील करता हूं कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए।”

ये भी देखें – Justice DY Chandrachud : भारत के 50वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जानें उनके ऐतिहासिक फैसलों में बारे में

विपक्ष के आरोपों से परेशान नहीं – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि वह इस बात से परेशान नहीं हैं कि उन पर हिंदुत्व की राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है। अपने बात को आगे जोड़ते हुए कहा, “आरोप लगने दो। लेकिन मैंने कई लोगों से बात की है और सभी को लगता है कि यह एक अच्छा विचार है और इसे लागू किया जाना चाहिए।”

केजरीवाल चेहरा बचाने की कर रहें कोशिश – मनोज तिवारी

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग आपको दिवाली मनाने के लिए जेल में डालने की धमकी दे रहे थे, राम मंदिर के खिलाफ बोल रहे थे और स्वस्तिक का अपमान कर रहे थे, कश्मीरी हिंदू आज राम-राम और लक्ष्मी-गणेश के गीत गा रहे हैं। ”

भाजपा के पूर्वोत्तर दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “केजरीवाल अब चुनाव के मद्देनजर अपना चेहरा बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”

इंडियन एक्सप्रेस की प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने निजी तौर पर स्वीकार किया कि केजरीवाल की मांग से निपटना मुश्किल था।

फिलहाल अभी केजरीवाल द्वारा पीएम को पत्र लिखना बाकी है पर उससे पहले नोट पर देवी-देवताओं की तस्वीर छापने को लेकर विपक्ष द्वारा आप पार्टी को लेकर काफी आलोचनाएं की जा चुकी है। ऐसे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अपील को पीएम मोदी द्वारा स्वीकारा जाता है या नकारा, यह बड़ा सवाल बना रहेगा।

ये भी देखें – कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke