खबर लहरिया औरतें काम पर अरुणा शंकरा नारायणा, जिन पर देश को है नाज़

अरुणा शंकरा नारायणा, जिन पर देश को है नाज़

साभार: यूट्यूब

अरुणा शंकरानारायणा जो पेशे से एक ऐप प्रोग्रामर हैं, उन्होंने चेन्नई बाढ़ के समय एक ऐसे ऐप को बनाया

जिसने कई जिंदगियों को उस समय बचाया।

आपको बता दें, उनके द्वारा बनाया गया ये ऐप आज संयुक्त राष्ट्र द्वारा चुने गए पांच चयनित प्रोजेक्ट में से एक है।

अरुणा ने बेंगलौर के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद तीन साल एक कंपनी में काम किया।

अरुणा के अनुसार नौकरी के दौरान वह हमेशा अपने ज्ञान के ज़रिये लोगों की भलाई के लिए करना चाहती थी।

इस ही सोच के चलते जब चेन्नई में बाढ़ ने राज्य को तबाह कर दिया, तब अरुणा ने लोगों को अपने इलाके की स्थिति की नई जानकारी देने वाला एक इंटरैक्टिव ऐप डिजाइन किया।

अरुणा के इस ऐप का नाम मेपबॉक्स है, इसने चेन्नई बाढ़ा के समय कई जानों को बचाने का काम किया, जिस कारण से इस ऐप को संयुक्त राष्ट्र ने चुना और ये दुनिया के पांच मददगार ऐप में से एक है।