पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में देखा जा रहा है कि जब से कॉरोना जैसी महामारी फैली हुई है 22 अप्रैल से महामारी के दौरान पहली बार भारत के सभी राज्यो पर लॉकडाउन लगाया गया था और इसी के चलते फिर बसों का आवागमन भी बंद कर दिया गया था शासन के द्वारा लोगों पर आने जाने पर प्रतिबंधित भी किया गया था किसी विशेष कारण पर ही लोग आ जा सकते थे और साधन बंद कर दिए गए थे लेकिन देखा गया कि विगत दिनों में अन्य राज्यों में बस का संचालन चालू कर दिया गया अन्य राज्यों में सरकारी बसें चलने लगी थी वही देखा जाए कि मध्यप्रदेश में एक भी सरकारी बस ना होने के कारण यहां पर बस का संचालन रुक आ रहा |
कहीं-कहीं इक्का-दुक्का बसों का संचालन शुरू हुआ गिनी चुनी बस ही चल रही थी जिसमें मनमानी किराया वसूला जा रहा था वही देखा जाए के पन्ना जिले के अजयगढ़ में अभी तक कोई बसें नहीं चल रही थी लेकिन हाल ही में अजयगढ़ में 17 तारीख से अजयगढ़ से दिल्ली के लिए,(नोएडा) एक बस का संचालन किया गया जिसमें सीटर का किराया 12 सो रुपए और स्लीपर का किराया ₹15 रखा गया यह जानकारी हमें दिल्ली जाने वाले युवक चंद्रभान जी से पता हुई है और बाकी जगह जाने के लिए आज भी बसें नहीं चल रही |
जबकि शासन के द्वारा निर्देश कर दिए गए हैं की 20 अगस्त से बसें चालू कर दी जाए लेकिन बसों का संचालन अभी भी रुका हुआ है क्योंकि यहां पर प्राइवेट बसें हैं तो बस मालिकों का कहना है कि 4 महीने से हमारी बस में लगातार खड़ी है तो जब शासन हमारे बसों का टैक्स माफ कर देंगे तो हम बस संचालन करेंगे नहीं तो हम बसों का संचालन नहीं करेंगे और इस बात का हमें लिखित प्रमाण चाहिए अन्यथा हमारी बसें खड़ी ही रहेंगे |
देखा जा रहा है कि हर तरफ आम जनता ही परेशान हो रही है क्योंकि आम जनता के पास साधन ना होने की वजह से इनका आना-जाना रोका है और जिस तरह से रोजगारी फैली हुई है तो अलग बात है वही प्राइवेट साधनों का किराया नहीं दे पा रहे आम जनता |