जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव बंसिहा के गौशाला में चारे-पानी की व्यवस्था ना होने की वजह से आये दिन अन्ना जानवरों की मृत्यु हो जाती है। लोगो का कहना है कि गाँव में गौशाला तो बनी है लेकिन गौशाला में जानवरों की सुविधा के लिए कुछ भी नहीं है। ना ही रहने की व्यवस्था है और ना ही जानवरों को खाना समय से दिया जाता है। ठंड और भूख की वजह से गायें इधर-उधर घूमती रहती है और उनकी मौत हो जाती है। यूँ तो सरकार कहती है कि उसने अन्ना जानवरों लिए बहुत कुछ किया है।
पर ऐसा बिलकुल भी दिखाई नहीं देता। यहां तक की गौशाला की रखवाली करने वाले चपरासी को भी समय से वेतन नहीं दिया जाता। जिसकी वजह से वह भी गौशाला की देखरेख का काम छोड़कर चले जाते हैं। गाये भूखी-प्यासी गौशाला में बंधी रहती है पर उस पर कोई ध्यान नहीं देता। लोगों की मांग है कि अन्ना जानवरों के लिए अच्छी व्यवस्था की जाये। आशाराम / पूर्व बीडीओ, ब्लॉक रामनगर, से इनका कहना है की गौशाला की देख रेख की जा रही है जो भी सुविधा की जरूरत होगी किया जायेगा l