जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर में महोबा रोड और नौगांव रोड पर इस तरह से अन्ना जानवर हैं कि वह सड़क पर एक बार बैठ जाते हैं तो उठने का नाम नहीं ले रहे हैं जिससे काफी बड़े बड़े हादसे हुए हैं आने जाने वालों को काफी दिक्कतें हो रही हैं अगल-बगल के खेतों में घुस जाते हैं तो पूरी चौपड़ भी कर देते हैं राहगीरों का निकलना भी मुश्किल है बड़े-बड़े बाहर निकलते हैं तो वह जानवर भी से नहीं हटते हैं और एक्सीडेंट हो जाते हैं जब लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि इनके लिए गौशाला भी बनी है लेकिन कोई काम की नहीं है गौशाला में लोग हड़प कर बैठे हैं और अन्ना जानवरों को ऐसे ही खुले में ही छोड़ देते हैं जिससे काफी दिक्कतें आ रही है सड़क पर जाम लग जाता है तो वहीं बीजेपी के उपाध्यक्ष का कहना है कि सरकार ने इनके लिए जमीन तो दी है लेकिन अभी पैसे नहीं दिए की गौशाला अच्छी तरीके से बन जाए और अगर गौशाला बन जाए तो यह जानवर कहीं नहीं जाए सड़क पर नहीं बैठे ना ही हादसे हूं लोगों का कहना है कि शासन ने जो जमीन चिन्हित किया लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दे रही है पता नहीं अब सरकार और क्या करवाएगी आए दिन हादसे हो रहे हैं इन जानवरों के चलते