15 फरवरी 2019, जिला बाँदा, hindi news
बाँदा जिले के पशु अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों की भारी कमी बताई गई है। जिसके चलते पशुओं का इलाज कराने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। बाँदा जिले में कुल 20 पशु अस्पताल हैं, जिनमे में कुल कर्मचारियों की संख्या 134 होनी चाहिए। लेकिन जिले में 77 पद भरे तो 58 पद खाली पड़े हैं।
प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी आखिर कब उठाएगी? कब अस्पतालों में सही से इलाज हो पाएगा?