ललितपुर जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज 7 दिसंबर को अपनी वेतन की मांग को लेकर ज़ोरदार धरना प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें मासिक 5 हज़ार वेतन दिया जाता है जिसमें उनका भरण-पोषण नहीं हो पाता। उनकी मांग है कि उनका वेतन 18 हज़ार तक किया जाए।
ये भी देखें – LIVE कर्वी: आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में भी काम किया। लोगों के घर-घर जाकर सरकार के लिए रेकॉर्ड इकठ्ठा कियक। उन लोगों का काम हर दिन बढ़ रहा है। वह अब कम वेतन में काम नहीं करना चाहते। सरकार ने कहा था कि आंगनबाड़ी महिलाओं का वेतन बढ़ाया जाएगा। साढ़े चार साल बीतने को हो गए लेकिन मानदेय भी नहीं बढ़ा।
कार्यकर्ताओं ने डीएम आलोक सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि ज्ञापन को आगे मंत्री तक भेजा जाएगा और इस पर निर्णय लिया जाएगा। देखते हैं आगे क्या होता है।
ये भी देखें – कई महीनों बाद खुले आंगनबाड़ी केन्द्रों के ताले
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)