SSP मनिंदर सिंह ने बताया, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। हमें जैसे ही सूचना मिली हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया।”
लेखन – सुचित्रा
पंजाब के अमृतसर में नकली शराब पीने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसकी जानकारी मजीठा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने आज मंगलवार 13 मई 2025 को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्हें सोमवार 12 मई 2025 को मिली थी। यह घटना मजीठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव की है जिनमें भंगाली कलां, थारीवाल, सांघा और मरारी कलां शामिल है। गंभीर रूप से घायलों का इलाज अमृतसर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
नकली शराब ने एक बार फिर लोगों की जान ले ली। पंजाब के अमृतसर की यह घटना चौंका देने वाली है जिसमें नकली शराब के सेवन से मौत के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए SSP मनिंदर सिंह ने बताया, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। हमें जैसे ही सूचना मिली हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है… हम छानबीन कर रहे हैं कि कहां-कहां से शराब मंगाई गई है। सरकार की ओर से हमें सख्त निर्देश हैं कि नकली शराब का सेवन कराने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।”
#WATCH मजीठा, अमृतसर (पंजाब): नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर SSP मनिंदर सिंह ने बताया, “हमें कल रात सूचना मिली की नकली शराब पीने से यहां लोगों की मृत्यु हो रही है। तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में हमने मेन सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार… pic.twitter.com/0P4K7Br0pa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
घर घर जाकर कर रही है जाँच
अमृतसर की उपायुक्त / Deputy Commissioner साक्षी साहनी ने बताया, “यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम घर घर लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है। अपराधियों को पकड़ लिया गया है। 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है।”
#WATCH मजीठा, अमृतसर (पंजाब): नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया, “यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है। हमें रात से सूचना मिल रही थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है… pic.twitter.com/3sWFmUIblZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
नकली शराब में 5 गांव शामिल
एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया है अमृतसर के मजीठा के पांच गांव के नाम सामने आये हैं जहां लोगों ने शराब पी थी। इन गांव के नाम हैं – भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुमन।
नकली शराब मामले में 2 मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह और साहिब सिंह को राजासांसी से गिरफ्तार किया गया है। जो लोग सप्लायरों से शराब खरीदकर गांवों में बेचने का काम करते थे उनमें से चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि आगे की जाँच जारी है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’