जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव सुगिरा के रहने वाले लोगों का आरोप है कि उनके गांव में तकरीबन दस सालों से सफ़ाई नहीं हुई है। आस-पास सिर्फ गंदगी फैली रहती है, जिसकी वजह से उन्हें काफ़ी परेशानी होती है। रास्ते मे हमेशा पानी भरा रहता है। निकलने का कोई रास्ता नहीं होता। बहुत मुश्किल से लोग रास्ता पार करते हैं।
कई बार तो लोग कीचड़ होने की वजह से गिर भी जाते हैं, जिससे उन्हें चोट भी लग जाती है। लोगों ने कई बार गांव की प्रधान रानी से नाले और रास्ते की सफाई करने को कहा। लेकिन प्रधान द्वारा उनकी बात को हर बार नजरअंदाज कर दिया गया। वहीं गांव की प्रधान रानी के पति मधु विक्रम का कहना है कि ज़्यादा पुराना नाला होने की वजह से कोई भी सफाईकर्मी नाले को साफ़ करने के लिए तैयार नहीं होता। जैतपुर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी निजाम अली ने बताया है कि नाले की सफाई के बारे में ना ही उन्हें कुछ पता है और ना ही उन्हें किसी के द्वारा इसकी जानकारी दी गयी है। उनका कहना है कि अब जब उन्हें समस्या के बारे में पता है तो वह जल्द ही गांव में सफाई करवाएंगे।
कहते हैं स्वस्थ जीवन के लिए स्वछता बहुत ज़रूरी है। लेकिन जहां हर जगह सिर्फ गन्दगी हो, वहां सिर्फ बीमारियों का ही विकास होता है। देखना यह है कि अधिकारी द्वारा कब तक गांव में सफ़ाई का कार्य करवाया जाता है और लोगों की सफाई से संबंधित समस्याएं खत्म होती हैं या नही