अंबेडकर नगर : ब्लॉक कटेहरी की गौशाला व्यवस्थाओं से भरपूर है। गौशाला में लगभग डेढ़ सौ जानवर हैं। यहां सफाई कर्मी भी अपने शिफ्ट के अनुसार गौशाला का ध्यान रखते हैं।
ये भी देखें – महोबा: जीने नहीं दे रही गौशाला में मर रही गायों की बदबू- ग्रामीण
ब्लॉक कटेहरी के एसडीओ साधु कहते हैं, वह खुद भी बीच-बीच में जाकर गौशाला की जांच करते रहते हैं। जानवरों के खाने के लिए किसानों से भूसा खरीदा जाता है। अगर कोई जानवर बीमार होता है तो उसका इलाज पशु चिकित्सा द्वारा कराया जाता है। वहीं जानवरों के गोबर से वह जैविक खाद बनाते हैं और उसे किसानों को बेचते हैं। इसी प्रकार से जानवरों के खाने-पीने व चारे की व्यवस्था की जाती है।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : “गौशाला नहीं तो वोट नहीं”- ग्रामीण
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें