जिला अम्बेडकर नगर, ब्लॉक भीटी नगर की ग्राम सभा जैतपुर खास की गौशाला में ग्राम सभा प्रधान और गांव के लोग के द्वारा जानवरों की खान-पान की व्यवस्था की जा रही है। लोगों ने बताया कि पिछले 7 महीने से यहाँ कोई कर्मचारी नहीं है। गांव के लोगों ने कई बार इस बात की शिकायत प्रशासन से की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रधान का कहना है कि 30 रूपये, हर जानवर के हिसाब से उन्हें खर्च मिलता है लेकिन अगर खान-पान की कमी होती है तो ग्राम सभा के प्रधान अपनी जेब से खर्च करते हैं।
ये भी देखें – यूपी में ठण्ड में से तड़प रहे जानवर, गौशालाओं की व्यवस्था भी बेहाल
प्रधान ने बताया कि अब गौ सेवा की जिम्मेदारी ली है तो कैसे भी करके पूरा करना है। किसी ना किसी तरह से हो जाएगा लेकिन जो उनके गांव के लोग हैं वह आखिर कब तक इस तरह से निःशुल्क काम करते रहेंगे। सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी करता था तो उसका तो उन्हें वेतन मिलता था लेकिन गांव के लोग जो यहाँ देख-रेख कर रहे हैं उनके लिए कोई फिक्स पैसा नहीं है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : गौशाला मे अव्यवस्था के कारण आये दिन अन्ना जानवर हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार
बता दें कि गौशाला में 264 जानवर हैं। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही गौशाला की मुहिम यहाँ साफ़ तौर पर असफल होती नज़र आ रही है। आखिर कब तक गांव के लोग गौशाला चला पायेंगे?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’