अम्बेडकर नगर: पांच वर्षों से जर्जर सड़क, 20 गांवों के लोग परेशान ब्लॉक भीटी के अंतर्गत पकड़ी दल्लापुर से तिवारीपुर तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क पिछले पांच वर्षों से बेहद खराब हालत में है। इस मार्ग से शांति देवी स्थान व आसपास के 20 गांवों के लोग आते-जाते हैं। खराब सड़क के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है और बारिश में फिसलन से दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार नेताओं से शिकायत की गई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। क्षेत्रवासी जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
ये भी देखें –
Ayodhya: सड़क हादसे में स्टेनो शिवम यादव की मौत, SDM पर उत्पीड़न का आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’