खबर लहरिया अम्बेडकर नगर अंबेडकर नगर : BJP को वोट देंगे ही नहीं- गुस्से में ग्रामीण | UP Nikay Chunav 2023

अंबेडकर नगर : BJP को वोट देंगे ही नहीं- गुस्से में ग्रामीण | UP Nikay Chunav 2023

अंबेडकर नगर जिले में आने वाला बैरमपुर गांव नगरपालिका से जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद भी गाँव में किसी भी तरह का विकास देखने को नहीं मिलता। गांव की आबादी लगभग दो हज़ार की है। खबर लहरिया को यहां के लोगों ने बताया कि गांव में न तो नाली के निकासी की सुविधा है, न पक्के सड़कों का निर्माण हुआ है, लोगों के पास आवास नहीं है, बारात घर नहीं है, खंभे लगे हैं पर बिजली नहीं है, टोटी है पर उसमें पानी नहीं आता।

ये भी देखें – UP Nikay Chunav 2023 : विकास के लक्ष्य से महिला प्रत्याशी लड़ रहीं चुनाव

आपको बता दे कि यूपी में नगर निकाय चुनाव 2023, 4 मई से शुरू होने वाला हैं और यहाँ के लोग काफी आक्रोश में हैं। इनका कहना हैं के जो इनके गाँव में विकास करेगा वह उसी पार्टी को वोट देंगे वरना वोट देने का कोई फायदा नहीं ।

इस गाँव मे राजभर जाती की संख्या ज़्यादा है और ये कई सालों से विकास से जुड़ी समस्या से जूझ रहें हैं। यहाँ के लोगों का कहना है कि जब यहाँ गाँव पंचायत के अंतर्गत थे तब यहाँ पर कुछ न कुछ होता रहता था लेकिन जबसे यह गाँव नगरपालिका में आया है, विकास का कोई नामोनिशान नहीं है।

ये भी देखें – अयोध्या : जो करायेगा विकास उसी को देंगे वोट – ग्रामीण | UP Nikay Chunav 2023

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke