यूपी में नगर निकाय चुनाव नज़दीक हैं और हमारी टीम जिला अम्बेडकर नगर के गाँव परमदा में वहाँ की स्थिति की जानकारी के लिए पहुंची। लोगों से मालूम हुआ कि पिछले 5 सालों से इस जगह में कोई विकास नहीं हुआ है ।
लोगों का कहना है कि 5 साल पहले एक कॉलोनी दी गई थी जिसमें लगभग 20 से 25 घर हैं। उसके अलावा उन्हें न तो शौचालय दिया गया है और न ही पानी कोई खास सुविधा। लोगों का यहाँ पर जैसे-तैसे गुज़ारा चल रहा है।
ये भी देखें – महोबा : इस गांव में बच्चे से बूढ़े तक कई लोग हैं मानसिक रूप से बीमार
सफाई के लिए भी नगर पालिका से कोई नहीं आता है जबकि यह गाँव नगर पालिका अंदर आ चुका है। न तो यहाँ की नालियाँ साफ है न ही आस-पास कोई साफ-सफाई है। लोग खुद से ही जितना होता है साफ-सफाई रखते है ।
यहाँ की जो सभासद हैं वो भी कभी-कभी इस गाँव में दौरे पर नहीं आती हैं ना ही उन्हें यहाँ के हाल के बारे में कोई जानकारी है। गाँव वालों की बस यही उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में कोई भी सभासद चुनाव जीत कर यहाँ आता है, वह केवल इस गाँव के विकास के बारे में सोचे और उसे पूरा भी करे।
ये भी देखें – Bageshwar Dham : बाबागिरी का मतलब बिज़नेस चलाना, राजनीति रस राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’