जिला अम्बेडकर नगर ब्लॉक भीटी में जल जीवन मिशन योजना के तहत कई गांवों में काम शुरू हुआ था, लेकिन कुछ महीनों से उसमें लापरवाही देखी जा रही है। सरकार का दावा है कि यूपी के सभी गांवों में 2024 तक सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जाएगा, परंतु ऐसा होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।
ये भी देखें – Yamuna Floods: 45 सालों में पहली बार बाढ़ का पानी पहुंचा ताजमहल की दीवारों तक
अभी तक अम्बेडकर नगर जिले के इक्का-दुक्का गांव को छोड़कर बाकी गांवों में पूरा काम नहीं हुआ है, बल्कि कुछ गांवों में तो खासकर पानी की पाइपलाइन के लिए खुदाई की गई है, लेकिन उसमें मिट्टी नहीं डाली जा रही है। कई जगहों पर पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है और पानी की टंकी अभी तक तैयार नहीं हुई है। इससे गांव के लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। खुदे हुए गड्ढों के कारण लोग चोटिल हो जाते हैं।
ये भी देखें – बिहार : खबर से हुआ असर, गांव वालों को मिला पानी
मिली जानकारी के अनुसार, मनियारी पट्टी गांव में लगभग ढाई सौ घरों में से 10 घरों में टोटी लगाई गई है। बढ़िया गांव में लगभग तीन सौ घर हैं जिनमें से 10 से 12 घरों में टोटी लगाई गई है। शाहपुर ग्राम सभा गांव में लगभग ढाई सौ घर हैं, जिनमें से अभी तक 12 घरों में टोटी लगा दी गई है, लेकिन अभी तक किसी भी नल में पानी चालू नहीं किया गया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’