हमने पूछा उनसे- आवास मिलेंगे? उन्होंने कहा हमसे- “हम फिर से झूठे वायदे करेंगे और अगले चुनाव चलते-चलते हम फिर मिलेंगे…”, एस० टी० समुदाय परेशान है कि खाने के लिए खाना नहीं और रहने का हमारा कोई ठिकाना नहीं। हम बात कर रहे हैं कि गांव- वनकठवां और समेराघाट, ब्लॉक- कटेहरी, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश की। यहां लोगों के पास घर नहीं हैं और यदि हैं तो ईंट-मिट्टी के कच्चे घर, जो बरसात में उन्हीं के तरह रोते भी हैं और सैलाब भी ला देते हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’