जिला आंबेडकर नगर के ब्लॉक भीटी के ग्राम पंचायत रोहनपारा में पंचायत भवन को बने केवल 2 साल ही हुआ है और अभी से ही उसकी दीवारों में दरार आ गयी है। गाँव के लोगों ने बताया कि मटेरियल की कमी होने के करण ऐसा हो रहा है। उनका यह भी कहना है कि इस ईमारत को बनाने में ख़राब क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल हुआ है। बता दें, पंचायत भवन का निर्माण पूर्व प्रधान सुनील सिंह के कार्यकाल में हुआ था।
ये भी देखें – बाँदा : भूसा-अनाज की कमी से हो रही सैकड़ों गोवंश की मौतें
लोगों ने बताया कि कभी-कभी इसमें मीटिंग होती है लेकिन न तो यहाँ लाइट का प्रबंध है और न तो यहां पर पंखा लगा हुआ है। पहले सारी चीज़े थी लेकिन सब चोरी हो गयी है ओर इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । लोगों ने यह भी बताया कि पंचायत भवन के निर्माण कार्य के लिए 18 से 19 लाख रुपए भी पास हुए थे इसके बावजूद भी काम ठीक से नहीं किया गया है।
ये भी देखें – चित्रकूट : लाखों की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय में लगा है ताला
इस बारे में खबर लहरिया ने वर्तमान प्रधान गायत्री देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी उपस्थिति मे इस पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ है तो वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण का बजट पूर्व प्रधान के कार्यकाल में पास किया गया था।
वहीं पूर्व प्रधान सुनील सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दीवार में दरार आने का कारण पास मे खोदे गए गड्ढे हैं। जो बजट पंचायत भवन निर्माण के लिए आया था वह सब उसी में खर्च हो चुका है। अब जो भी दिक्कतें भवन में आएंगी उसका निरीक्षरण वर्तमान में जो प्रधान हैं उनके द्वारा ही किया जाए।
ये भी देखें – छतरपुर : प्रशासन ने किया अनसुना तो 10 दिन में ग्रामीणों ने खड़ा कर दिया बांस का पुल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’