जिला अंबेडकर नगर के ब्लॉक अकबरपुर में अमृतसरोवर योजना के अंतर्गत तालाब बनाने का आदेश हुआ है। खबर लहरिया को मिली जानकारी के अनुसार, गांव में अभी तक तालाब को लेकर नाम मात्र का काम शुरू हुआ है। तालाब सूखा पड़ा है। ग्रामीणों को इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता। उन्हें बस इतना पता है कि प्रधान के ज़रिये तालाब का काम किया जा रहा था लेकिन कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग
प्रधान ने खबर लहरिया से बताया कि तालाब का काम अगस्त के महीने में शुरू हुआ है। अभी तालाब को बनाने का थोड़ा पैसा आ गया है। वह बताते हैं कि अमृत सरोवर बनाने का उद्देश्य, गाँव व शहर के लोगों के लिए एक प्रकार का पार्क बनाना है। साथ ही इस तालाब के ज़रिये भटकते पशु-पक्षियों को पीने को पानी मिलेगा।
ये भी देखें – बाँदा : भूसा-अनाज की कमी से हो रही सैकड़ों गोवंश की मौतें
प्रधान ने आगे कहा, अभी तालाब के पास पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। बारिश की वजह से सही से काम नहीं हो पाया। बारिश खत्म होते ही तालाब की मरम्मत और पानी भरने की सुविधा की जायेगी। तालाब बनाने का मुख्य उद्देश्य वातारवण को शुद्व करना है। आगे बताया कि एक तालाब बनाने की अनुमानित लागत 27,00,000 रुपए तक आ सकती है। इसमें तालाब की खुदवाई, चबूतरा बनवाना, सीधी पटिया डालना, पेड़-पौधे लगाना इत्यादि कार्य किए जाएंगे। साथ ही तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था भी की जाएगी जिसके लिए बोरिंग भी करवाया जायेगा।
ये भी देखें – छतरपुर : प्रशासन ने किया अनसुना तो 10 दिन में ग्रामीणों ने खड़ा कर दिया बांस का पुल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’