इस चुनावी दंगल में एक नज़र उज्वला योजना के बारे में भी चर्चा हो जाए। कितना लाभ मिला हैं गरीब परिवारों को कितना मुश्किल हैं गैस सिलेंडर भरवा पाना? लोगों का कहना हैं कि एक हजार रुपए लग रहा है। सब्सिडी केवल दो तीन बार ही कुछ लोगों को ही मिला है। इसके बाद किसी को कोई छूट नही मिला है। हर महिना गैस के दाम बढ़ता जा रहा है जो घटने के नाम ही नहीं ले रहा है। इसलिए मजबुर होकर लोगों को जंगल से सुखी पत्ती और लकड़ियों को बीन बटोर के लाना पड़ रहा हैं तब जाकर उनके घर का चूल्हा जल पाता है।
ये भी देखें –
चित्रकूट: उज्जवला योजना का नहीं मिल रहा लाभ, मुफ्त गैस सिलेंडर पाने में असमर्थ लोग
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)