अंबेडकर नगर के 17 वर्षीय अनूप कनौजिया पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक उपयोग में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट बनाते हैं जिसमें थिनर,बाथरूम क्लीनर, सेनिटाइज़र आदि प्रोडक्ट्स शामिल हैं। अनूप, जिले के गर ब्लॉक भीटी ग्राम सभा पाण्डेय पैकौली के रहने वाले हैं। वह इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। अनूप का मानना है कि व्यक्ति को पढ़ाई के साथ-साथ अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। आर्थिक रूप से उनकी स्थिति मज़बूत नहीं है। वह एससी जाति से संबंध रखते हैं। उनका कहना है कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ पैसे के तौर पर भी मज़बूत होना ज़रूरी है। जिसके पास पैसे नहीं है, वह आगे लेवल की पढ़ाई करने में भी सक्षम नहीं हो पाता।
ये भी देखें – अजमेर: वेस्ट सामग्री से 13 साल का बच्चा बनाता है कई खिलौनें
इंटरनेट, यूट्यूब व अपने गुरुओं की शिक्षा-दीक्षा से उन्होंने घर में ही रिसर्च करना शुरू कर दिया। वह लगभग 5 महीने में बाथरूम क्लीनर, सैनिटाइज़र व थिनर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने में कामयाब रहा। सब कुछ तैयार है। बस स्टिकर तैयार न होने की वजह से प्रोडक्ट्स के सैम्पल्स को मार्केट में नहीं उतारा है। उनके प्रोडक्ट्स को वैसे लोगों ने काफी पसंद किया। वह आगे बड़े लेवल पर बिज़नेस करना चाहते हैं। उनकी ख्वाहिश है कि वह आस-पास के लोगों को भी साथ लेकर चलें।
ये भी देखें – वाराणसी: NTPC ने शुरू किया वेस्ट टू चारकोल प्लांट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’