खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : राशन कार्ड होने के बावजूद भी, क्यों हो रहीं है राशन देने में आनाकानी?

छतरपुर : राशन कार्ड होने के बावजूद भी, क्यों हो रहीं है राशन देने में आनाकानी?

जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर के ग्राम सोरा गाँव में कई परिवार ऐसे है, जिन्हे राशन वितरण नहीं होता हैl इन महिलाओ का कहना है, की लोगों के पास पुराने राशन कार्ड होने के वजह से उन्हें राशन नहीं बाटा जाता है |

गाँव के सभी महिलाओं का आरोप है की राशन कार्ड तो है लेकिन हमे राशन नहीं दिया जाता है l जब भी राशन लेने के लिए जाते है,तो हमे यही बोला जाता है,की आप लोगों के लिस्ट में नाम नहीं है,तो कैसे दे राशन ना मिलने से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  |

इसे भी पड़े  : 1400 रूपए के बदले बस आश्वाशन ही मिला, राशन कार्ड होने पर भी लोग खाली हाँथ 

सफेद वाला राशन कार्ड है जो कि सामान्य है उस राशन कार्ड में हम लोगों को कुछ नहीं मिलता हम लोग गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने जाते हैं l तो हम लोगों को भगा देते हैं l और पैसे मांगते हैं l फिर भी हम लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाते हैं |

हर जगह शिकायत पत्र भी दिया

हम लोग राशन कार्ड के फॉर्म जाने कितनी बार भर चुके हैं,ऑनलाइन तहसील में जाकर लेकिन हमारे राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पा रहे हैं,हम लोग मजदूर आदमी हैं,रोज का खाने का बंदोबस्त करते हैं | राशन कार्ड रहने पर काफी सुविधाएं होती हैं l राशन मिल जाता है तो घर की पूर्ति हो जाती है | ब हम लोग मजदूरी करें या फिर घर का खर्चा पूरा करें इन लोगों का कहना है, कि अगर हम लोगों के राशन कार्ड बन जाए तो हम लोगों के ऊपर इतना बोझ नहीं होगा l गेहूं कोटे से मिल जाएगा सिर्फ सब्जी और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी करना पड़ेगा |

इस मामले में जनपद पंचायत सी.ई.ओ का कहना है की यह मामला मेरे संज्ञान में आ गया है l जांच- करवा कर अगर यह लोग पात्रता में आते है, तो इनका राशन कार्ड जरूर बनवाया जायेगा |

इसे भी पड़े  : टीकमगढ़: राशन कार्ड है, फिर भी नहीं मिला राशन