सोशल मीडिया पर “ऑल आईज़ ऑन राफ़ा” (सबकी निगाहें राफ़ा पर) का इजरायल ने जवाब में कहा कि “7 अक्टूबर को आपकी नजरें कहां थीं?” सोमवार 27 मई से 44 मिलियन से अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया जिस पर लिखा था “ऑल आईज़ ऑन राफ़ा”।
रविवार 26 मई को इजरायल ने दक्षिणी गाजा के शहर राफा में एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया। हवाई हमले में बच्चों सहित 45 लोगों की जान चली गई। इसके बाद मंगलवार 28 मई से ही सोशल मीडिया पर “ऑल आईज़ ऑन राफ़ा” लिखे हुए की तस्वीर लोगों ने तेजी से अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लगाना शुरू कर दिया। जिसमें कई बड़ी हस्तियां प्रियंका चोपड़ा, सामंथा रूथ प्रभु, आलिया भट्ट, ऋचा चड्ढा, करीना कपूर और वरुण धवन सहित ने भी स्टोरी पर शेयर करके अपना समर्थन व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें – Israel-Gaza: “यह युद्ध नहीं, जाति-संहार है”
इस “ऑल आईज़ ऑन राफ़ा” का जवाब इजरायल ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “7 अक्टूबर को आपकी नजरें कहां थीं?” Where were your eyes on 7 October.
We will NEVER stop talking about October 7th.
We will NEVER stop fighting for the hostages. pic.twitter.com/XoFqAf1IjM
— Israel ישראל (@Israel) May 29, 2024
शेयर की गई तस्वीर में हमास के एक आतंकवादी को एक बच्चे के सामने खड़ा हुआ दिखाया गया है।
इजरायल ने पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 में हुए हमास के हमले को याद दिलाया जिसमें लगभग 1,160 लोगों की मौत हो गई थी।
भयावह स्थिति
इजरायल के हमले के बाद भयावह वीडियो सामने आए। जिसमें सबसे वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बिना सिर वाले एक छोटे बच्चे का शव उठाए हुए था।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनियों को तस्वीरों और वीडियो में हाथों से गर्म राख में कुछ ढूढ़ते हुए दिखाई पड़े इसके साथ ही सुलगते शवों, घायलों और अवशेषों को देखा गया।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’