खबर लहरिया Blog ईरान में विमान क्रैश, 170 यात्रियों की मौत

ईरान में विमान क्रैश, 170 यात्रियों की मौत

विमान क्रैश

ईरान की राजधानी तेहरान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर 7 जनवरी की सुबह बोईंग 737-800 विमान ने उड़ान भरी थी उसके 3 मिनट बाद क्रैश होने की सूचना आई, जिसमें करीब 170 यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें नौ चालक दल सवार थे। विमान हादसे के बाद स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गई है। डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार, पहले तकनीकी खराबी के कारण विमान हादसा बताया जा रहा था, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विमान को साजिशन शिकार बनाया गया है।

 

 बेहद तनावपूर्ण हालात

ऐसा बताया जा रहा है कि 3 जनवरी 2020 को अमेरिका ने एयरस्ट्राइक कर इराक एयरपोर्ट पर मौजूद ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था इसके बाद दोनों देशो के बीच तनाव युद्ध की स्थिति की ओर बढ़ रहा था इस बीच ईरान ने अपने जनरल की मौत का बदला लेने के इरादे से अमेरिकी ठिकानों पर अटैक कर दिया है खबरों के मुताबिक इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जन भर से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं।

विमान क्रैश के बाद महसूस किये गये भूकंप के झटके

हादसे की दर्दनाक घटना के बाद थोड़ी ही देर बाद ईरान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 और 4.9 मापी गई है। इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में अमेरिकी राष्ट्ररपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘सब ठीक है हमले से नुकसान का आकलन जारी है। हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली फौज है।