खबर लहरिया Blog Air India Plane Crash: एक बार फिर विमान में लगी आग, आइये विस्तार से जाने कब, कहां हुए हादसे और कितने की हुई मौत

Air India Plane Crash: एक बार फिर विमान में लगी आग, आइये विस्तार से जाने कब, कहां हुए हादसे और कितने की हुई मौत

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस एयर इंडिया विमान 171 के हादसे में 241 लोगों की जान गई। बीते कल यानी 22 जुलाई 2025 को फिर से एक खबर आई है जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एयर इंडिया के विमान में आग लग गई। 

Symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: Mint)

एयर इंडिया के विमान में लगी आग 

दरअसल हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान में 22 जुलाई 2025 को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरते ही आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि विमान को कुछ नुकसान ज़रूर हुआ लेकिन यात्री और क्रू मेंबर्स सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। 

22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आने वाली विमान AI315 जब लैंडिंग के बाद गेट पर खड़ी हुई तभी विमान की एक सहायक बिजली यूनिट (APU) में आग लग गई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतर रहे थे। सुरक्षा प्रणाली के अनुसार, आग लगते ही APU अपने आप बंद हो गया। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सुरक्षा जांच के लिए विमान को फिलहाल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और इस घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

ध्यान देने वाली बात है कि बीते कुछ हफ्तों में लगातार तकनीकी खराबियों, आपात लैंडिंग और उड़ानों के रद्द होने की खबरों ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। 

2025 के बीते कुछ महीने में विमान से संबंधित मामले की खबरें 

बता दें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद लगातार विमान की तकनीकी खराबियों, आपात लैंडिंग और उड़ानों के रद्द को लेकर खबरें आते रही हैं। अब जानते हैं कि कब और कहां से विमान संबंधित मामले की खबर आई है।

–  23 जुलाई 2025 को CNBC TV18 के अनुसार, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि केरल की राजधानी से दुबई जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रविवार को एयर कंडीशनिंग सिस्टम में समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही घंटों बाद वापस लौट आया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान संख्या IX 539 जो चालक दल सहित 178 लोगों को लेकर यहां से अपराह्न 1.19 बजे उड़ा था, 3.52 बजे वापस लौटा गया। सभी सुरक्षित हैं। 

–  जागरण के खबर के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान IX110 रविवार को हैदराबाद से थाईलैंड के फुकेत जा रही थी। उड़ान भरने के महज 16 मिनट बाद तकनीकी ख़राबी के कारणों से लौट आई। विमान में यात्रियों और चालक दल सहित 100 से अधिक लोग सवार थे। यह घटना हाल के हफ्तों में कई रिटर्न-टू-ऑरिजिन यानी उड़ान का वापस लौटना मामलों में से एक है।

–  NDTV इंडिया के खबर के अनुसार, 21 जुलाई 2025 को कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया का विमान AI2403 को तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ करने से रोक दिया गया था।

–  etv भारत खबर के अनुसार, 28 जून 2025 को मुंबई से चेन्नई जाने वाली एअर इंडिया की विमान AI639 तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस मुंबई लौट गई थी। इस कारण यात्री पांच घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे और उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित थे।

 –  आज तक के खबर के अनुसार, 18 जून 2025 को एयर इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। एयर इंडिया की विमान AI 143, जो 17 जून को दिल्ली से पेरिस के लिए रवाना होनी थी जिसे रद्द कर दी गई थी, जिसके चलते सके चलते 18 जून 2025 को पेरिस से दिल्ली आने वाली विमान AI 142 भी रद्द कर दी गई थी। Air India की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि तकनीकी कारणों से एयर इंडिया की दिल्ली-पेरिस विमान रद्द की जा रही है। यात्रियों को वैकल्पिक सुविधा और रिफंड का आश्वासन दिया गया था। 

–  पत्रिका के अनुसार, 17 जून 2025 को एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही विमान में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर यात्रियों को कोलाकाता में ही उतार दिया गया। विमान के एक इंजन में गड़बड़ी (ख़राबी) पाए जाने पर यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया। एयर इंडिया यात्रियों के लिए कोलकाता से मुंबई के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया। 

–  पत्रिका के खबर के अनुसार, 15 जून 2025 यानी अहमदाबाद विमान हादसे के ठीक तीन दिन बाद एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। दुबई से जयपुर जा रहा एयर इंडिया का विमान IX-196 तकनीकी खराबी के चलते 5 घंटे तक टेक ऑफ नहीं कर पाया था।  इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि न तो एसी चलाई गई और न ही पानी दिया गया। लगभग 150 यात्री 5 घंटे तक बगैर एसी के विमान में बैठे रहे थे। 

भारत के विमान हादसे का इतिहस 

7 अगस्त 2020 कोझिकोड (केरल) – कोविड-19 महामारी के समय विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक विमान भारी बारिश के कारण कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय रनवे से फिसल गई। विमान दो हिस्सों में टूट गया। इसमें दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई और 120 से ज़्यादा लोग घायल हुए। यह विमान दुबई से आ रहा था। 

22 मई 2010 मैंगलोर (कर्नाटक) – दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 158 लोगों की जान चली गई। विमान का मलबा पहाड़ी इलाके में बिखर गया था। सिर्फ 8 लोग बच पाए थे।

17 जुलाई 2000 पटना (बिहार) – एलायंस एयर का एक विमान पटना में लैंडिंग से थोड़ा पहले एक रिहायशी इलाके में गिर गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में विमान में सवार 50 से ज्यादा लोगों की और नीचे ज़मीन पर मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई थी।

12 नवंबर 1996 दिल्ली – दिल्ली से उड़ान भर रहे सऊदी अरब एयरलाइंस का विमान और कज़ाकिस्तान एयरलाइंस का एक और विमान हवा में टकरा गए। इस टक्कर में दोनों विमानों में मौजूद सभी 349 लोगों की जान चली गई थी। यह भारत की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है।

26 अप्रैल 1993 औरंगाबाद (महाराष्ट्र) – इंडियन एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय रनवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया और कुछ ही दूरी पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 55 लोगों की मौत हुई थी। 

अहमदाबाद हादसे जैसी बड़ी त्रासदी के बाद भी सुधार की ठोस कोशिशें नज़र नहीं आ रहीं, जिससे यात्रियों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। यह बड़ा सवाल बन कर रह गया है कि लगातार विमान से संबंधित इस तरह की खबरें आ रही हैं तो आख़िर इसका असली कारण है क्या? 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘