केबिन क्रू के 300 से अधिक कर्मचारियों ने बीमार होने की छुट्टी को लेकर नौकरी पर अनुपस्थित होने की सूचना दी जिसके बाद 9 मई को 74 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने 25 केबिन क्रू को नौकरी से निकाल दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार से ही केबिन क्रू के 300 से अधिक कर्मचारियों ने बीमार होने की छुट्टी को लेकर नौकरी पर अनुपस्थित होने की सूचना दी थी। कल बुधवार 8 मई को कर्मचारी काम पर मौजूद नहीं थे जिससे आज 9 मई को 74 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इसको लेकर आज टाउनहॉल में एक बैठक होगी। एआई एक्सप्रेस ने कर्मचारियों को आज गुरुवार 9 मई शाम 4 बजे तक काम पर लौटने की बात कही है।
कर्मचारियों के एक साथ छुट्टी पर चले जाने से फ्लाइट्स (उड़ानों) पर असर हुआ है। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इसके पीछे एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों का प्रदर्शन है जोकि एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया एक्सप्रेस में मिलाए जाने की शिकायत को लेकर है। केबिन क्रू की कमी के कारण आज गुरुवार 9 मई को 74 उड़ानों को रद्द कर दिया गया जिससे लगभग 15,000 यात्री प्रभावित हुए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 13 मई तक प्रति दिन लगभग 40 उड़ानें कम करने की घोषणा की है।
कर्मचारियों को दिया समाप्ति पत्र
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार एआई एक्सप्रेस ने समाप्ति पत्र मेल द्वारा भेजा है जिसमें लिखा है कि, “काम के लिए बीमार होने की सूचना देने का आपका कार्य एक सामान्य समझ के साथ ठोस कार्रवाई करना, उड़ान संचालित न करना और कंपनी की सेवाओं को बाधित करना है। यह न केवल लागू कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड के कर्मचारियों के सेवा नियमों का भी उल्लंघन है जो आप पर लागू होते हैं।”
कर्मचारियों को वापस लौटने का आदेश
रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों को आज गुरुवार 9 मई शाम 4 बजे तक काम पर वापस लौटने के लिए कहा गया है।
जानकारी के अनुसार आज एक टाउनहॉल निर्धारित किया गया हैं जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों से बात की जाएगी। मिंट की रिपोर्ट से पता चला कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने मिंट को बताया, “हालांकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए चालक दल के साथ बातचीत कर रहे हैं, हमारी टीमें सक्रिय रूप से इस मुद्दे को संबोधित कर रही हैं ताकि हमारे मेहमानों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम किया जा सके।”
केबिन क्रू की छुट्टी का कारण
लाइव मिंट की रिपोर्ट ने बताया कि एक साथ छुट्टी लेने की वजह AIX (एयर इंडिया एक्सप्रेस) कॉन्ट्रैक्ट है। जो पहले एयरएशिया इंडिया को एयर इंडिया के उड़ानों को मिलाए जाने से संबंधित शिकायतों का परिणाम है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’