मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की नारायण बाग पहाड़िया में 2 दिनों से लाइट खराब पड़ी थी तार टूटकर जमीं पर गिर गए थे। वार्डवासी काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। रात के अंधेरे में उनके बच्चे पढ़ नहीं पा रहे थे। वार्ड वासियों ने काफी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जब हमने इस पर कवरेज की तो इसका निराकरण एक दिन में ही हो गया।
ये भी देखें : वाराणसी: सड़क बनने से ख़ुश हुए लोग, बयां की ख़ुशी, खबर का असर
जब हमने इस बारे में जाकर वार्ड वासियों से फिर से बात की तो उन्होंने कहा है कि खबर लहरिया के माध्यम से हमारे यहां की लाइट ठीक हो गई। हमारे यहां पर उजाला हो गया हम लोग इस तरह से शिकायत करते थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब हमने इस चैनल में जाकर शिकायत की और आपने हमारे यहां की खबर निकाली तो इसका असर दो एक दिन में ही हो गया और हमारे यहां की रोड लाइट आ गई।
लोगों के मुस्कुराते चेहरे देखकर अच्छा लगा उन लोगों ने खबर लहरिया को बहुत ज्यादा शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई है कि जिस तरह से हमारे यहां की लाइट इतनी जल्दी सुधरी है और उसका निराकरण हुआ है। इसी तरह कई और खबरों का निराकरण हो।
ये भी देखें : छतरपुर: हमारी खबर का असर, आसान हुआ पानी का सफर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)