छतरपुर : शासकीय स्कूल के सामने भरा कचरा विद्यार्थियों की सेहत पर असर डालने का काम कर रहा है। स्कूल पहली से पांचवी तक का है। कचड़े का ढेर होने से बदबू इतनी होती है कि बच्चे पढ़ नहीं पाते। मच्छर-मखियों की भरमार रहती है। हवा चलती है तो कूड़ा-कचरा उड़कर स्कूल में भी आ जाता है। स्कूल की हफ़्ते में दो बार सफ़ाई होती है इसके बावजूद भी गंदगी फैली रहती है। विद्यालय के छात्र और स्टाफ़ की मांग है कि स्कूल में कम से कम हफ़्ते में चार बार सफ़ाई की जाए। यह खबर 7 मार्च को खबर लहरिया में प्रकाशित की गई थी?
ये भी देखें – वाराणसी : खबर लहरिया में खबर दिखाने के बाद बन गई पानी की टंकी। खबर का असर
अब आगे…
खबर लहरिया के खबर निकलने के कुछ ही दिनों बाद वहां सफाई होने लगी, नियमित कूड़ा उठाया जाने लगा। लोग काफी खुश हैं की खबर लहरिया इस तरह का काम कर रहा है जिससे लोगों को परेशानियों से निजात मिल रही है। पहले हफ्ते में एक या दो दिन सफ़ाई होती थी अब हफ्ते में लगभग हर दिन सफाई होने लगी है।
ये भी देखें –
वाराणसी : खबर लहरिया में खबर दिखाने के बाद बन गई पानी की टंकी। खबर का असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें'