मिर्जापुर के किसानों पर प्रशासन का कहर, खड़ी फसल पर चलवाई जेसीबी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक बार फिर किसानों के साथ प्रशासन का हिटलरशाही रवैया सामने आया है। यह मामला मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के कुंडाडीह का है। जहां पर 07 मार्च को किसानों को बिना फसल का मुआवजा दिए रेलवे कॉरिडोर बनाने के लिए जेसीबी से खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। जब किसानों ने अपनी फसल को बचाने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके ऊपर जमकर लाठीचार्ज किया। किसानों की फसल के ऊपर रेलवे कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
प्रशासन के इस रवैये से नाराज़ किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों महिलाएं व किसानों ने 08 मार्च यानि सोमवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि करीब छह किलोमीटर लंबी दूरी में दो सौ बीघे गेहूं, सरसों, मसूर की खड़ी फसल को बर्बाद करने का काम प्रशासन कर रहा है। जब हम लोगों ने विरोध किया तो पुलिस व पीएसी बल ने हमपर जमकर लाठियां भांजी।
एक अन्य किसान ने कहा कि “हम साहब से कहने गए थे कि हमारी जमीन पर फसल लगी है, 20-25 दिन और रुक जाइए ताकि हम फसल काट सकें, लेकिन साहब ने हमारी नहीं सुनी। हमें लाठियों से मारा और गेहूं की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी। यह तो गलत है न! अब हम क्या खाएंगे?”
लाठीचार्ज में तीन महिला समेत छह किसान घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। इसमें एक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कुंडाडीह व जादवपुर गांव के किसानों की काफी जमीन रेलवे चौड़ी करण के लिए अधिग्रहीत हुई है। इसमें बहुत से किसानों को मुआवजा प्राप्त हो चुका हैं। कई किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है।
खबर के मुताबिक, ‘बताया जाता है कि कुंडाडीह, जादवपुर गाँव के किसानों की जमीन रेलवे चौड़ीकरण में किसानों की जमीन गयी है जिसमें बहुत से किसान मुआवजा प्राप्त कर चुके हैं जबकि और किसानों को मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।’
‘किसानों की मांग थी कि खड़ी फसल को को न रौंदा जाय, निर्माण कार्य जमीन नापी व फसल कटने के बाद किया जाये। किसानों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी चुनार से लगातार मांग की थी लेकिन प्रशासन ने किसानों की एक न सुनी।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को किसानों की फसल को रौंदने का एक वीडियो ट्वीट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर कटाक्ष किए। प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा-
“मिर्जापुर के किसानों ने मेहनत से अपनी फसल लगाई थी और भाजपा सरकार की पुलिस ने खड़ी फसल रौंद दी।
कल मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री ने किसानों के लिए खूब झूठे ऐलान किए और 24 घंटे भी नहीं बीते कि महिला किसानों के साथ सरकार का व्यवहार देखिए।
किसान विरोध भरा है भाजपा के अंदर।”
यूपी सिंह, एडीएम, मिर्ज़ापुर ने कहा कि रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर किसानों की मांग है कि नौकरी दी जाए. मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन प्राप्त कर लिया गया है उसे भेज दिया जाएगा।