खबर लहरिया ताजा खबरें खाते तो खुल गए लेकिन बैंक गायब देखिये महोबा के लोगों का चुनाव बहिष्कार

खाते तो खुल गए लेकिन बैंक गायब देखिये महोबा के लोगों का चुनाव बहिष्कार

Loksabha Election 2019, Election Boycott, Mahoba News, Hindi Samachar

भले ही सरकार सौ प्रतिशत मतदान करवाने की कोशिश पर लगी हो, पर जनता विकास न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार कर सरकार की मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रही है।

महोबा जिला के चरखारी तहसील के गुढ़ा गाँव मे लगभग 35 साल से इलाहाबाद बैंक थी। जो मार्च के महीना में गौरहारी गाँव चली गयी है। जिसके चलते पूरा गांव आक्रोशित है, लोगो ने बैंक की मांग को पूरा न होने पर चुनाव बहिस्कार करने की चेतावनी दी है

कर दिया है। लोगो ने अपने घरों में वोट बहिष्कार के पोस्टर और दीवाल लेखन भी किया है। इसकी सूचना लोगो ने डीएम और एसडीएम को भेजा है। पर अभी तक कोई भी प्रसाशन नही गया। लोगो का कहना है कि बैंक नही तो वोट नही,

बैंक वाले बिना बताए दूसरे गांव में चले गए है, हमे बताया जाए कि आखिर बैंक वाले गए क्यों, अगर जगह कम थी तो बताते हम  अपनी जमीन में दूसरी बैंक बनवा कर देते। 35 साल से यहां बैंक है अब चली गयी, हमे दिक्कत होती है। हमे उल्टा दूसरे गांव जाना पड़ता है। उस गाँव मे पहले से बैंक थी।