खबर लहरिया ताजा खबरें भोजपुरी की सबसे प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी के बारे में | भोजपुरी पंच तड़का

भोजपुरी की सबसे प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी के बारे में | भोजपुरी पंच तड़का

हैलो दोस्तों मैं हु शो की होस्ट और आपकी दोस्त रजनी भोजपुरी काउंट डाउन शो में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है,

तो इस बार के शो में, मैं लेकर आई हूँl मालिनी अवस्थी के बारे में जो अपने लोक गीतों से देश – विदेश में प्रसिद्ध हैl तो आज के शो में सुनेगे मालिनी अवस्थी के आवाज में टॉप 5 सॉन्ग उस से पहले उनके बारे में कुछ जान लेते है | मालिनी अवस्थी का जन्म 11 फ़रवरी 1967 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ था, इन्होने अपनी पढ़ाई इंटर तक की है, इन्हे संगीत का बहुत शौक था, और अपने गुरु उस्ताद राहत अली साहब से संगीत को सीखा हैl मालिनी अवस्थी सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि अवधी, बुंदेलखंडी और हिंदी जैसे बोलियों में गाने को गाती है। वह ठुमरी और कजरी में भी अपना प्रस्तुति जम कर देती है. उन्होंने भोजपुरी लोक गीत जैसे गाने को बुलंदियों तक पहुंचाया |

इन्होने फ़िल्म चारफुटिया छोकारे जो 2014 और 2015 की फिल्म दम लागा के हईशा में अपनी आवाज दी है, जिसमें अन्नू मलिक द्वारा संगीत दिया गया था. मालिनी अवस्थी ने फिल्म जय हो छठ माया, भोले शिव शंकर, बम बम बोले, दम लगा के हईशा,में भी अपनी सुहिरिली आवाज दी हैं l इतना ही नहीं इन्हे पद्मश्री पुरूस्कार 2016 में मिला था l उसके बाद इन्होने कई जगह अपनी लोक गायिका का भी प्रदर्शन किया है. इन्होने एनडीटीवी इमेजिन के जूनून के लिए टीवी पर भी भाग लिया था |

5) पांचवे नंबर पर गाना है मालिनी अवस्थी का, दीपावली पर स्पेशल गाना यह गाना गणेश-लक्ष्मी का पूजन पर बनाया है इस गाने में आप खुद ही देख रहे है की कैसे मालिनी अवस्थी अपने मस्ती में गाने को प्रस्तुत की है गाने का व्यूज है l 2,884 ( 2 हजार )

4 चौथा नंबर पर गाना है , मालिनी अवस्थी का सुपर हिट स्टेज शो का गाना बुंदेलखंड की सादी विवाह का रीती रिवाज से जुड़ी लोकगीत , यह गाना तो दर्शको के बिच धूम मचाया दिया है, गाना यूट्यूब पर तो धमाल मचाया हुआ है गाना का व्यूज है l 14,875 (14hazar)

3 ) तीसरा नंबर पर गाना है सईया बड़ा बेईमान हो, इस गाने में आप खुद ही देख रहे होंगे की मालिनी अवस्थी खुद ही गाकर अपनी सुहिरिली आवाज दी है , यह स्टेज शो गाना है गाना को अवध भाषा में गाया है, गाना का व्यूज है l 570,433 (5.7lakh)

2 ) दूसरा नंबर पर गाना है लखनऊ का नटका, नटका का मतलब बता दे आपको नाटक यानी नौटंकी सादी विवाह में जिस तरह से एक नाटक होता है, उस पर बनाया यह गाना यूट्यूब पर बहुत ही वायरल हुआ है, इस गाने को मालिनी अवस्थी ने खुद ही गा कर अपनी सुहिरिली आवाज दी है इस गाने का व्यूज है l 2,143,739 (2million)

1 ) पहला नंबर पर गाना है जो हमारे काउंट डाउन शो में टॉप पर आता है, मालिनी अवस्थी का सयान माइल लरकाइया, इस गाने को अवधि भाषा में गायी है, मालिनी अवस्थी ने खुद गाया है, यह गाना तो यूट्यूब पर धमाल मचाया है गाना का व्यूज है l 16,328,181 (16million)