निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 7.45 बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.30% मतदान दर्ज किया गया।
लोकसभा चुनाव के छ्ठे चरण का मतदान कल शनिवार 25 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर हुआ। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार दिल्ली की राजधानी में 58.70% (अस्थायी) मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 7.45 बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.30% मतदान दर्ज किया गया। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकबला था। जबकि नई दिल्ली में सबसे कम 51.54% मतदान दर्ज किया गया।
दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली 58.30%
नई दिल्ली 51.54%
पश्चिमी दिल्ली 54.90%
पूर्वी दिल्ली 54.37%
उत्तर पश्चिमी दिल्ली 53.81%
चांदनी चौक 53.27%
दक्षिणी दिल्ली 52.83%
निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह अंतिम मतदान प्रतिशत नहीं है क्योंकि इसमें डाक मतपत्र डेटा शामिल नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण यानी सातवां चरण 1 जून को होगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’